अक्सर युवा कोई कारोबार शुरू करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन पूंजी की कमी के कारण वह बिजनेस नहीं कर पाते. अगर वो बैंक से लोन लेकर भी कारोबार शुरू करते हैं तो उन्हें ब्याज चुकाना पड़ता है, जिसे लेकर हमेशा ये डर बना रहता है कि कहीं कारोबार अच्छा नहीं चला तो? इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए हम आपको एक स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जो UP सरकार की ओर से चलाई जा रही है.
यह योजना युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज और गारंटी के लोन दे रही है. इस स्कीम के तहत UP का कोई भी नागरिक, जो कारोबार शुरू करना चाहता है, वह 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है. यूपी सरकार की इस योजना का नाम- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है.
क्या है इस योजना का मकसद?
'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना' का उद्देश्य 21 से 40 साल की आयु वाले युवक और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें अपने कारोबार शुरू करने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही राज्य से ज्यादा से ज्यादा उद्यमी उभरकर निकलें. इस योजना के तहत 10 साल में 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार देना है यानी हर साल 1 लाख लोगों को स्वरोजगार देने की योजना है.
कैसे करें अप्लाई?
योजना की शर्तें
5 लाख लोन के लिए क्या देना होगा?
5 लाख रुपये के लिए कोई भी ब्याज देने की आवश्यकता नहीं है. 4 साल तक इस लोन की रिकवरी की जाएगी. यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी भी देने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि अगर आप ये लोन लेते हैं तो पहले आपको कुछ डिपॉजिट करना होगा. जनरल को 15 फीसदी, OBC को 12.5 फीसदी, SC/ST और दिव्यांग को 10 फीसदी का अंशदान देना होगा.
अगर आप 4 साल में ये पैसा पेमेंट कर देते हैं तो आप 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं. लेकिन 7.5 लाख के लोन पर 50 फीसदी ब्याज अनुदान के तौर पर 3 सालों तक दिया जाएगा. यह लोन 3 सालों में रिकवर की जाएगी. लोन का पैसा किस्तों में जमा करना होगा.
10% पैसा सब्सिडी के तौर पर मिलेगा
यूपी सरकार की इस योजना की एक खास बात ये है कि प्रोजेक्ट के तहत 10 फीसदी मार्जिन मनी सरकार की ओर से दी जाती है. अगर दो साल तक बिजनेस का सफल संचालन होगा तो यह मार्जिन मनी सब्सिडी में बदल जाएगी. मतलब आपको यह पैसा लौटाने की जरूरत नहीं होगी.