कल अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं आज यानी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्स 631 अंक टूटकर 81235 लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी 50 (Nifty50) 227 अंक गिरकर 24,783 पर ओपन हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 81,867.55 पर क्लोज हुआ था, जबकि निफ्टी 25000 अंक के ऊपर बंद हुआ था.
मार्केट खुलने के करीब 45 मिनट बाद शेयर बाजार में गिरावट और बढ़ गई. Nifty 1.09 प्रतिशत या 272.55 टूटकर 24,738.35 पर कारोबार कर रहा था. वहीं सेंसेक्स करीब 850 अंक टूटकर 81,000 पर था. वहीं एक दिन पहले शेयर बाजार में सेंसेक्स ने 82,000 का लेवल टच किया था, जबकि निफ्टी ने नया हाई लगाते हुए 25,000 अंक के पार पहुंच गया था.
सुबह के शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 3 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. बाकी के 27 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स में 3.30 प्रतिशत, टाटा स्टील में 3 फीसदी, मारुति सुजुकी में 2.85 प्रतिशत, JSW Steel में 2 फीसदी, एल एंड टी में करीब 2 प्रतिशत और ICICI बैंक में 1.38 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है.
कल क्यों गिरा अमेरिकी बाजार?
शुक्रवार को सेंसेक्स, निफ्टी के अलावा, बैंक निफ्टी और अन्य सभी इंडेक्स लाला निशान पर थे. इसका सबसे बड़ा कारण कल अमेरिकी बाजार में आई बड़ी गिरावट माना जा रहा है. ग्लोबल मार्केट में गिरावट मंदी की आशंका के कारण हुआ है, क्योंकि अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग PMI उम्मीद से ज्यादा गिरा है और बेरोजगारों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है.
इन पांच शेयरों में भारी गिरावट
Cummins India के शेयर 7 फीसदी टूटकर 3,571 रुपये पर है. आदित्य बिरला कैप में 3.74 प्रतिशत की गिरावट आई है. Tata Motors, वेदांता, टाटा स्टील, HAL और ONGC के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा कमी आई है.
73 स्टॉक में लोअर सर्किट
एनएसई पर 2,414 शेयरों में से सिर्फ 493 शेयर ही हरे निशान पर हैं, जबकि 1,874 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा, 47 स्टॉक अनचेंज हैं. 78 स्टॉक 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 28 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं 49 स्टॉक अपर सर्किट और 73 स्टॉक में लोअर सर्किट लगा है.