scorecardresearch
 

Indian Railway Employees: 12 लाख कर्मचारियों की पेंशन को लेकर बड़ा अपडेट, RBI ने बंधन बैंक को दी जिम्‍मेदारी

भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक को एक बड़ी जिम्‍मेदारी दी है, जिसके तहत 12 लाख कर्मचारियों की पेंशन की रकम ट्रांसफर की जाएगी. रेल मंत्रालय की ओर से ई-पीपीओ के माध्यम से बंधन बैंक को रजिस्‍टर्ड किया गया है.

Advertisement
X
भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक को दी बड़ी जिम्‍मेदारी
भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक को दी बड़ी जिम्‍मेदारी

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) को 12 लाख कर्मचारियों की पेंशन को लेकर बड़ी जिम्‍मेदारी दी है. बंधन बैंक ने बताया कि उसे रेल मंत्रालय की ओर से E-PPO के माध्यम से पेंशन (Pension) देनेके लिए रजिस्‍टर्ड किया गया है. पेंशन देने की प्रक्रिया को संचालित करने के लिए बैंक जल्‍द ही रेल मंत्रालय के साथ एकीकृत होगा. 

बैंक ने बताया कि रेल कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए देशभर में रेलवे के 17 क्षेत्रीय कार्यालयों तथा आठ उत्पादन इकाइयों में हर साल करीब 50,000 रिटायर्ड लोगों तक पहुंच प्रदान करेगा. बंधन बैंक के प्रमुख देबराज सहा ने कहा कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) देश के सबसे बड़े नियोक्‍ता में से एक है. इससे पेंशनर्स को बैंक की ओर से दी जाने वाली दरों और कर्जदाता के अन्‍य चीजों तक पहुंच पाने में मदद मिलेगी. 

कर्मचारियों को कैसे मिलेगी पेंशन 
रेलवे के मुताबिक, रिटायर्ड कर्मचारियों के खाते में जो रकम जमा की जाती है, उस जमा राशि पर ब्‍याज जोड़कर पेंशन का भुगतान किया जाता है. ब्‍याज की रकम समय-समय पर जोड़ी जाती है. अगर कोई जल्‍दी रिटायर्ड हो जाता है तो भी उसे पेंशन की रकम इसी आधार पर दिया जाता है. हालांकि रेलवे कर्मचारियों को तभी पेंशन मिलता है, जब वे 10 साल या उससे ज्‍यादा समय तक किसी भी पद पर काम कर चुके हो. 

Advertisement

ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं 
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे देश के प्रतिष्ठित और सबसे बड़े नियोक्‍ताओं में से एक है. रेलवे के रिटायमेंट कर्मचारियों को पेंशन (Pension) वितरित करने की अथोरिटी, उन्हें बैंक के सर्वोत्तम उत्पादों और सेवाओं के साथ सेवा देने का अवसर प्रदान करता है. बैंक के सरकारी व्‍यवसाय प्रमुख देबराज साहा ने कहा कि वित्त मंत्रालय रेलवे और RBI का यह आदेश हमारे बैंक में नियामकों और सरकार की ओर से रखे गए विश्‍वास और भरोसे का प्रमाण है. इससे बंधन बैंक के मौजूदा और नए ग्राहकों को बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली विश्व स्तरीय बैंकिंग सेवाओं, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक विशेषाधिकार का लाभ मिलेगा. 

किसी भी ब्रांच से निकाल सकेंगे पेंशन 
बैंक ने बताया कि बंधन बैंक के सभी ब्रांचों पर ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है. ग्राहक विश्व स्तरीय बैंकिंग सेवाओं, कम ब्‍याज पर लोन और अन्‍य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. बैंक ने बताया कि पेंशनर्स बंधन बैंक की 1640 से अधिक शाखाओं से या फिर डिजिटल तरीके से पेंशन का पैसा निकाल सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement