अर्थव्यवस्था (Economy) के मोर्चे पर भारत को हाल ही में एक बड़ी सफलता मिली है. ब्रिटेन (Britain) को पछाड़कर भारत अब दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (5th Biggest Economy) बन गया है. जबकि, ब्रिटेन छठे नंबर पर पहुंच गया है. एक ओर जहां इस उपलब्धि पर देश-दुनिया के लोग भारत की तारीफ कर बधाई दे रहे हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने इस उपलब्धि पर सवाल खड़े किए हैं.
ट्वीट कर पेश किए आंकड़े
आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने भारत और ब्रिटेन की इकोनॉमी में तुलना करते हुए ट्वीट (Tweet) कर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये तुलना करते हुए कहा है, 'हां भारत, ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी (Economy) बन गया है, लेकिन यहां पर आंकड़े समझना बेहद जरूरी है.' आप नेता ने अपने ट्वीट में आगे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के आंकड़े भी गिनाए.
Yes, India is now 5th largest economy & pips UK, but let’s understand numbers.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 4, 2022
India's GDP of $3.5 trillion has to feed 140crore ppl, while UK's $3.2 trillion has to feed only 6.8crore ppl.
Per capita GDP of India is less than $2,500 against UK's $47,000- which is 20 times more
जीडीपी के साथ आबादी भी ज्यादा
ट्वीट में आगे राघव चड्ढा ने लिखा कि भारत की जीडीपी (India GDP) 3.5 लाख करोड़ डॉलर है, लेकिन देश 140 करोड़ लोगों का पेट भरता है. वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन की जीडीपी (UK GDP) इससे कम 3.2 लाख करोड़ डॉलर है, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इसमें ब्रिटेन महज 6.8 करोड़ लोगों का पेट भरता है.
प्रति व्यक्ति जीडीपी में तुलना
आप नेता राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में आगे दोनों देशों ब्रिटेन और भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी (Per Capita GDP) के आंकड़े भी पेश किए हैं. उन्होंने लिखा कि भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 2,500 डॉलर से भी कम है. जबकि ब्रिटेन में प्रति व्यक्ति जीडीपी 47 हजार डॉलर है. यानी यह भारत के मुकाबले 20 गुना से भी ज्यादा है.
पहली तिमाही में बनाई बढ़त
गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़े अनुसार, जीडीपी (GDP) के आधार पर भारत ने पहली तिमाही में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है. हाल में जारी पहली तिमाही के जीडीपी के आधिकारिक आंकड़ों (June Quarter GDP Data) को देखें तो जून 2022 तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 13.5 फीसदी की शानदार दर से बढ़ी है.
वैश्विक चुनौतियों के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था ने शानदार तेजी (India GDP Growth Rate) दिखाई और जून तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ रेट का आंकड़ा दर्शाता है कि यह पिछले एक साल के दौरान जीडीपी बढ़ने की सबसे तेज रफ्तार है. वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन फिलहाल चार दशकों में सबसे तेज गति से बढ़ती मुद्रास्फीति (महंगाई दर) का सामना कर रहा है.