बीता सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए शानदार साबित हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिली. तीन कारोबारी दिनों में जहां BSE Sensex ने 3,395.94 अंकों या 4.51% की तेजी दर्ज की, तो वहीं NSE Nifty 1023.10 या 4.48% की बढ़त में रहा. बाजार की इस रैली के बीच सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैटिपटल कंबाइंड रूप से 3.84 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया और अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सबसे आगे रहा.
HDFC बैंक कमाई कराने में आगे
शेयर बाजार (Share Market) में आई ताबड़तोड़ तेजी के बीच अपने निवेशकों पर पैसों की बारिश करने के मामले में प्राइवेट सेक्टर का HDFC Bank सबसे आगे रहा. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को और हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट में हॉलिडे रहा. ऐसे में महज 3 दिन के कारोबार में ही एचडीएफसी बैंक के निवेशकों ने 76,483.95 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. बैंक का मार्केट कैप (HDFC Bank MCap) बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये हो गया.
Reliance और एयरटेल भी फायदे में
इसके अलावा टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू में 75,210.77 करोड़ रुपये का उछाल आया और Airtel Market Cap 10,77,241.74 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों ने तीन दिन में जोरदार कमाई करते हुए 74,766.36 करोड़ रुपये छापे और RIL Market Cap 17,24,768.59 करोड़ रुपये पर पहुंचा.
इस दौरान एचडीएफसी बैंक का शेयर (HDFC Bank Share) आखिरी कारोबारी दिन 1.48 फीसदी की उछाल के साथ 1905.80 रुपये पर क्लोज हुआ, तो वहीं भारती एयरटेल का शेयर (Bharti Airtel Share) 3.31 फीसदी चढ़कर 1882.90 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा रिलायंस का शेयर (Reliance Share) 2.72% की बढ़त लेकर 1273 रुपये पर क्लोज हुआ था.
इन कंपनियां के निवेशकों की बल्ले-बल्ले
| कंपनी | मार्केट कैप में इजाफा | कुल मार्केट कैप |
| ICICI Bank | 67,597 करोड़ रुपये | 10,01,948.86 करोड़ रुपये |
| SBI | 38,420.49 करोड़ रुपये | 7,11,381.46 करोड़ रुपये |
| TCS | 24,114.55 करोड़ रुपये | 11,93,588.98 करोड़ रुपये |
| Bajaj Finance | 14,712.85 करोड़ रुपये | 5,68,061.13 करोड़ रुपये |
| ITC | 6,820.2 करोड़ रुपये | 5,34,665.77 करोड़ रुपये |
| Infosys | 3,987.14 करोड़ रुपये | 5,89,846.48 करोड़ रुपये |
| HUL | 1,891.42 करोड़ रुपये | 5,57,945.69 करोड़ रुपये |
मुकेश अंबानी की कंपनी नंबर-1
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सेंसेक्स की सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में बीते सप्ताह भी नंबर-1 की कुर्सी पर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम रहा. इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, Bharti Airtel, ICICI Bank, SBI, Infosys, Bajaj Finance, HUL और ITC का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)