scorecardresearch
 

क्‍या आपके पास भी HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड? 1 जुलाई से बदल रहे ये नियम

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड में ये बदलाव मुख्य रूप से रेंट पेमेंट, ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट में पैसे डालने पर लागू होगा. साथ ही इंश्‍योरेंस ट्रांजेक्‍शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट भी बदली गई है.

Advertisement
X
Credit Card Rules
Credit Card Rules

अगर आपके पास देश के सबसे बड़े बैंक HDFC या ICICI या दोनों बैंकों का क्रेडि कार्ड हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकता है, क्‍योंकि 1 जुलाई से इन दोनों बैंकों के क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ये बदलाव आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. आइए जानते हैं आपके लिए क्‍या बदलाव होने वाला है. 

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड में ये बदलाव मुख्य रूप से रेंट पेमेंट, ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट में पैसे डालने पर लागू होगा. साथ ही इंश्‍योरेंस ट्रांजेक्‍शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट भी बदली गई है. वहीं ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड में भी बदलाव होने वाला है, जिसमें एयरपोर्ट लाउंज एक्‍सेस, वॉलेट में पैसे डालने, ऑनलाइन गेमिंग आदि से जुड़ा हुआ है. 

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड में क्‍या बदलने वाला है
HDFC बैंक का अगर कोई कस्‍टमर्स ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर एक महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करता है तो उसे उस महीने के कुल खर्च पर 1% का चार्ज देना होगा. यह चार्ज 4,999 रुपये प्रति माह से ज्‍यादा नहीं होगा. इसका मतलब है कि चाहे आप कितना भी खर्च करें आपको 4999 रुपये से ज्‍यादा चार्ज नहीं देना पड़ेगा. 

Advertisement

इसी तरह,अगर कोई कस्‍टमर्स  PayTM, Mobikwik, Freecharge या Ola Money जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट में अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से एक महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा डालता है तो उसे पूरे अमाउंट पर 1% का चार्ज लगेगा. यूटिलिटी पेमेंट को लेकर भी अगर आपका कुल खर्च एक महीने में 50 हजार रुपये से ज्‍यादा हो जाता है तो आपको 1 फीसदी चार्ज देना होगा. इंश्योरेंस पेमेंट पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा. 

यह भी हुआ बदलाव 
एचडीएफसी बैंक ने रेंट, फ्यूल और एजुकेशन ट्रांजैक्शन के लिए भी चार्ज की लिमिट बदल दी है. किराये के पेमेंट पर 1% का चार्ज पहले जैसा ही रहेगा. फ्यूल ट्रांजेक्शन अगर 15,000 रुपये से ज्यादा का होता है तो उस पर 1% का चार्ज देना होगा. लेकिन आपको 4999 रुपये से ज्‍यादा पेमेंट नहीं करना होगा. 

ICICI बैंक ने भी किया बदलाव 
आईसीआईसीआई बैंक ने भी कुछ सर्विस चार्ज में बदलाव किया है. अब कैश डिपॉजिट करने, चेक डिपॉजिट करने या डिमांड ड्राफ्ट ओर पे ऑर्डर ट्रांजेक्‍शन के लिए अलग चार्ज लगेगा. अब कस्‍टमर्स को हर 1 हजार पर 2 रुपये देना होगा. लेकिन कम से कम 50 रुपये और ज्‍यादा से ज्‍यादा 15000 रुपये का चार्ज लगेगा. पहले बैंक 10 हजार रुपये तक के अमाउंट के लिए 50 रुपये और उससे ज्‍यादा के अमाउंट के लिए हर 1000 रुपये पर 5 रुपये का चार्ज करता था. 

Advertisement

ATM इस्तेमाल करने के चार्ज भी बढ़ गए हैं. दूसरे बैंकों के ATM से तीन फ्री ट्रांजैक्शन के बाद, ICICI बैंक अब फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 23 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 8.5 रुपये चार्ज करेगा. 

आईसीआईसीआई बैंक के Credit Card के नए नियमों के मुताबिक, केवल उन्हीं क्रेडिट कार्ड धारक को घरेलू एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा फ्री में मिलेगी जिन्होंने पिछली तिमाही में कार्ड से कम से कम 75 हजार रुपये खर्च किए होंगे. ये सुविधा तीन महीने के लिए मिलेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement