scorecardresearch
 

GST Collection in May 2024: मई में GST कलेक्‍शन में तगड़ा इजाफा! 1.73 लाख करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन में 12.4% का इजाफा हुआ था और इस इजाफे के बाद अप्रैल का जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ के पार पहुंच गया था. इससे पहले मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये था.

Advertisement
X
GST Collection
GST Collection

मई महीने के लिए जीएसटी कलेक्‍शन का आंकड़ा आ चुका है. मई महीने में ग्रॉस गूड्स एंड सर्विस टैक्‍स (GST) कलेक्‍शन में शानदार बढ़ोतरी हुई है और यह 10 फीसदी बढ़कर ₹1.73 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. सालाना आधार पर GST कलेक्‍शन में इजाफा हुआ है, जो पिछले साल मई में 1.57 लाख करोड़ रुपये थी. पिछले महीने में दौरान GST कलेक्‍शन 2.10 लाख करोड़ रुपये हुआ था. 

अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन में 12.4% का इजाफा हुआ था और इस इजाफे के बाद अप्रैल का जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ के पार पहुंच गया था. इससे पहले मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये था. ये किसी भी महीने के लिए कलेक्‍शन का अब तक का तीसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा था.

नेट GST रेवेन्‍यू में भी अच्‍छी बढ़त 
वित्त मंत्रालय की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, मई माह के टैक्‍स कलेक्‍शन में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी, आयात में कमी (4.3 प्रतिशत की गिरावट) के बीच घरेलू लेनदेन से राजस्व में मजबूत बढ़ोतरी (15.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी) के कारण हुई है. मई 2024 के लिए नेट GST रेवेन्‍यू 1.44 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, जिसमें पिछले साल की तुलना में 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

पिछले महीने हुई था रिकॉर्ड इजाफा 
GST कलेक्‍शन में पिछले महीने रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी. पहली बार किसी महीने में जीएसटी कलेक्‍शन 2.10 लाख करोड़ पहुंचा था. मंत्रालय के मुताबिक, ग्रॉस गूड्स एंड सर्विस टैक्‍स रेवेन्‍यू मई 2024 के लिए  ₹1.73 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. 

ग्रॉस GST कलेक्‍शन में भी मजबूत इजाफा 
ग्रॉस GST कलेक्‍शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 के मई महीने के लिए 3.83 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुका है, जो साल दर साल के दौरान 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी है. यह बढ़ोतरी डोमेस्टिक ट्रांजेक्‍शन में मजबूत 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी और इम्‍पोर्ट में मार्जिनल बढ़ोतरी 1.4 फीसदी के कारण हुई है. रिफंड को शामिल करने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 में मई 2024 तक नेट जीएसटी राजस्व 3.36 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement