scorecardresearch
 

सरकार बेचने जा रही है ये कंपनी, अगले महीने से लगेगी बोली... शेयर बना रॉकेट

सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCIL) के निजीकरण के लिए बड़ा फैसला लेने वाली है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जरदस्त तेजी देखने को मिली. स्टॉक ने अपर सर्किट हिट किया है.

Advertisement
X
SCI के निजीकरण की ओर बढ़ा कदम.
SCI के निजीकरण की ओर बढ़ा कदम.

सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCIL) को बेचने के लिए वित्तीय बोली आमंत्रित करने की योजना बना रही है. दो साल की देरी के बाद सरकार इसे बेचने जा रही है. सरकारी कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी है. निजीकरण को लेकर आई इस खबर के बाद शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों (SCIL Share) में जोरदार तेजी देखने को मिली. इसके शेयर लगभग पांच फीसदी उछले हैं.

कोविड की वजह से लटकी प्रक्रिया 

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार अब मई के मध्य तक SCIL निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने की योजना बना रही है. हालांकि, सरकार ने अभी इसे बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है. हालांकि, अंतिम निर्णय 14 अप्रैल को कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा लिया जाएगा. बता दें कि नवंबर 2019 में ही आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडिलीय समिति ने शिपिंग कॉरपोरेशन को बेचने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी. लेकिन कोरोना संकट की वजह से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी.

शेयरों लगा अपर सर्किट

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर आज 4.94 की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा है. आज इस कंपनी के शेयर 81 रुपये पर ओपन हुए और 84.95 रुपये के हाई तक पहुंचे. इसका आज का लो 80.95 रुपये रहा है. पिछले पांच दिनों में SCIL के शेयरों में 6.13 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 33.35 फीसदी टूटा है. छह महीने में 28.52 फीसदी की गिरावट आई है और पिछले एक साल में ये शेयर 34.17 फीसदी फिसला है.

Advertisement

हालांकि, पिछले पांच साल में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का स्टॉक 22.67 फीसदी चढ़ा है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 151.40 रुपये रहा है और लो 79.20 रुपये है.

कब हुई थी स्थापना?

भारतीय नौवहन निगम लिमिटेड (SCI) की स्थापना 2 अक्टूबर 1961 को हुई थी. 18 सितंबर 1992 को कंपनी का दर्जा 'प्राइवेट लिमिटेड' से बदलकर 'पब्‍लिक लिमिटेड' कर दिया गया. कंपनी को भारत सरकार ने 24 फरवरी 2000 को 'मिनी रत्‍न' का खिताब दिया था. केवल 19 जहाजों को लेकर एक लाइनर शिपिंग कंपनी की शुरुआत हुई थी और आज एससीआई के पास डीडब्ल्यूटी के 83 से ज्यादा जहाज हैं. कंपनी के पास टैंकर, बल्क कैरियर, लाइनर और ऑफशोर आपूर्ति उपलब्ध है. 

Advertisement
Advertisement