scorecardresearch
 

Dhanteras Gold Buying: धनतेरस पर 20 हजार करोड़ का बिका सोना, चांदी की खरीद में भी बम्‍पर उछाल

धनतेरस पर ज्‍यादातर लोग सोने और चांदी में खरीदारी (Gold-Silver Price) करते हैं, जिस कारण धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी की खरीद बढ़ जाती है. ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि कीमतों में तेजी के बावजूद इस धनतेरस पर सोने और चांदी की अच्‍छी बिक्री हुई है.

Advertisement
X
Gold on Dhanteras
Gold on Dhanteras

धनतेरस पर सोने की खरीदारी (Gold) में गिरावट देखने को मिली है, क्‍योंकि लोगों को उम्‍मीद थी कि धनतेरस पर सोने के दाम (Gold Price) में कमी आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि चांदी की बिक्री में उछाल देखने को मिली है. इसके अलावा, धनतेरस पर अन्‍य बाजारों में रौनक छाई रही. सोना-चांदी के अलावा वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, बर्तन, कपड़ों समेत अन्य उत्पादों की अच्छी खरीद-बिक्री हुई. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक, इस साल धनतेरस के मौके पर 60 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्‍मीद है. वहीं पिछले साल 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, जो 20 फीसदी ज्‍यादा है. 

20,000 करोड़ रुपये का बिका सोना 
धनतेरस पर ज्‍यादातर लोग सोने और चांदी में खरीदारी (Gold-Silver Price) करते हैं, जिस कारण धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी की खरीद बढ़ जाती है. ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि कीमतों में तेजी के बावजूद इस धनतेरस पर सोने और चांदी की अच्‍छी बिक्री हुई है. देशभर में 20 हजार करोड़ का सोना और 2500 करोड़ रुपये की चांदी खरीदी गई. ऐसा अनुमान है कि करीब 30 टन सोने की बिक्री हुई, जिसका प्राइस 20 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. वहीं 250 टन चांदी की बिक्री हुई है, जिसकी कीमत 2500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. जबकि पिछले साल सोने और चांदी मिलाकर करीब 25,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था. 

15 फीसदी गिरी सोने की बिक्री  
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आज चांदी की बिक्री में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि सोने की मात्रा में 15 प्रतिशत की गिरावट आई. उन्होंने इस बदलाव को सोने की ऊंची कीमतों के बीच रिटर्न की तलाश के रूप में समझाया, क्योंकि चांदी को अधिक व्यावहारिक निवेश माना जाता है. मेहता के अनुसार, इस धनतेरस पर सोने की बिक्री 35 टन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पिछले साल के 42 टन से कम है. पिछली दिवाली के बाद से सोने की कीमतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मंगलवार को 10 ग्राम मानक सोना 78,430 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 0.6 प्रतिशत अधिक है. 

Advertisement

वाहनों की बिक्री 25 फीसदी बढ़ने का अनुमान 
वाहन उद्योग निकाय फाडा के अनुसार, धनतेरस पर कार और दुपहिया की बिक्री में 20 से 25 फीसदी की उछाल आ सकता है. दशहरे के दौरान यह वृद्धि पांच से 12 फीसदी हुई थी. वहीं दिवाली पर बिक्री का ये आंकड़ा दोगुना हो सकता है. धनतेरस पर कारो की बिक्री 10 फीसदी और दुपहिया वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. 

वहीं उद्योग निकाय सिएमा ने कहा कि धनतेरस के दिन फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन के साथ स्मार्टफोन की बिक्री में 20 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement