scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: चांदी की कीमत में आई गिरावट, जानें आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव

Sona Chandi ka Bhav: सोना-चांदी के भाव में रोज उतार-चढ़ाव के बीच आज (2 नवंबर) सुबह के समय जारी कीमतों के मुताबिक, गोल्ड का रेट लगभग स्थिर है. सर्राफा बाजार के मुताबिक, 2 नवंबर की सुबह चांदी के दामों में गिरावट देखी गई है और सोने की कीमत में ना के बराबर कमी देखी गई है. आइए जानते हैं सोना-चांदी का ताजा भाव.

Advertisement
X
Gold-Silver Price (File Photo)
Gold-Silver Price (File Photo)

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार की सुबह चांदी के दाम में गिरावट देखी गई. सोने की कीमत में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है लेकिन ये कमी बहुत मामूली है. लेटेस्ट रेट्स की बात करें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना गिरावट के साथ भी 50 हजार के पार बना हुआ, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 58 हजार के पार चल रहे हैं.

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 2 नवंबर को सुबह के वक्त 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम की कीमत 50690 दर्ज की गई और 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 50487 रुपये हो गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 46432 रुपये का है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 38018 रुपये बने हुए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 29654 रुपये में ही रहा. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज घटकर 58532 रुपये तक आ गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999, 995 और 916 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना बीते दिन की तुलना में आज सुबह 1 रुपये सस्ता हुआ. वहीं, 750 और 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 516 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement
  शुद्धता बुधवार सुबह के दाम बुधवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50690 50824
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50487 50620
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46432 46555
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38018 38118
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29654 29732
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 58532 58627

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Gold-Silver Update
Gold-Silver Update

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement