scorecardresearch
 

कुछ दिन संभलने के बाद सोना फिर लुढ़का, आज कीमतों में आई बड़ी गिरावट

सोने और चांदी में गिरावट का सिलसिला जारी है. एक बार फिर सोना (Gold) गिरकर 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गया है. कीमतों में गिरावट की वजह से चांदी भी 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है.  

Advertisement
X
सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट
सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना एक बार फिर लुढ़क कर 45 हजार से नीचे
  • चांदी का भाव भी 60 हजार रुपये किलो के आसपास

सोने और चांदी में गिरावट का सिलसिला जारी है. एक बार फिर सोना (Gold) गिरकर 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गया है. कीमतों में गिरावट की वजह से चांदी भी 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है.  

Gold-Silver Rate in India: दरअसल, मंगलवार रात 8 बजे अक्टूबर का गोल्ड फ्यूचर 0.50 फीसदी गिरकर 45,837 पर कारोबार कर रहा था. वहीं MCX पर चांदी दोपहर में 60,043 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी.

सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार की शाम सोने का भाव 318 रुपये फिसलकर 45,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में मामूली 43 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना फिसला 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है. मंगवार को सोना 1,743 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया. ये इस महीने का सबसे निचला स्तर है. जबकि चांदी लुढ़ककर 22 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. 

Advertisement

दरअसल, कोरोना के मामले घटने से दुनियाभर की इकोनॉमी को बल मिल रहा है. खासकर डॉलर धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है. डॉलर मजबूत होने से सोना सस्ता हो रहा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि फेस्टिव सीजन में सोने-चांदी की डिमांड बढ़ेगी, जिससे कीमतों में उछाल आएगा.  

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में सोना रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच गया था. तब के मुकाबले अब सोना 10 हजार से ज्यादा सस्ता हो चुका है. पिछले दिनों घरेलू बाजार में सोना गिरकर 45 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया था. जबकि इसी साल 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपये पर था.

 

Advertisement
Advertisement