scorecardresearch
 

तीन महीने की ऊंचाई पर सोना, चांदी भी चमकी, जानें कितना हुआ रेट?

हाजिर बाजार और वायदा, दोनों में सोना चढ़ गया है. इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोमवार को देश में 24 कैरेट गोल्ड का रेट प्रति 10 ग्राम 48,181 पर पहुंच गया.

Advertisement
X
सोने की कीमत में मजबूती (फाइल फोटो)
सोने की कीमत में मजबूती (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना और चांदी दोनों में आज मजबूती
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले अच्छे संकेत

देश में पिछले हफ्ते नरम रहे गोल्ड ने इस हफ्ते के शुरुआती दिन में ही तेजी दिखाई है. हाजिर बाजार और वायदा, दोनों में सोना चढ़ गया है. हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना 48,181 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोमवार को देश में 24 कैरेट गोल्ड का रेट प्रति 10 ग्राम 48,181 पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 47,757 पर बंद हुआ था. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड 47,988 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. दूसरी तरफ वायदा बाजार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून सौदे के​ लिए 24 कैरेट सोना 48,070 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. 

चांदी में भी तेजी 

दूसरी तरफ चांदी में भी आज तेजी देखी जा रही है. आईबीजेए के अनुसार, सोमवार को देश में हाजिर चांदी का रेट 71,505 रुपये प्रति किलो है. शुक्रवार को चांदी 70,360 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. एमसीएक्स पर चांदी का जुलाई वायदा सौदा 72,232 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़ा 

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में कुछ नकारात्मक आंकड़ों से गोल्ड में तेजी आई है. कोरोना की दूसरी लहर की वजह से एशिया के कई देशों में लॉकडाउन की वजह से भी गोल्ड की कीमत पर असर पड़ा है. 

हाजिर बाजार में गोल्ड थोड़ा मजबूत होकर 1,844.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. इसी तरह अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर थोड़ा मजबूत होकर 1,845.60 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. 

यहां मिल रहा सस्ता सोना 

गौरतलब है कि आज ही रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सिरीज जारी की है. इस वित्त वर्ष की इस पहली सिरीज के द्वारा आप सस्ती दर पर गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार ऑफलाइन निवेश करने पर बॉन्ड की कीमत 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को बॉन्ड की तय कीमत पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जायेगी और कीमत 4,727 रुपये प्रति ग्राम होगी. 

 

Advertisement
Advertisement