scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज का भाव

Today Gold-Silver Price In India: भारतीय बाजार में सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरी बार गिरावट हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक 21 जून को 24 कैरेट सोने का रेट 47161 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.

Advertisement
X
bjarates.com, Gold Price and Silver Rate today 19th june 2021
bjarates.com, Gold Price and Silver Rate today 19th june 2021

Gold Rate Silver Price Today 21 june 2021: भारतीय बाजार में आज (सोमवार) लगातार तीसरे कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी सोने-चांदी के भाव टूटे थे. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा सोमवार (21 जून) सुबह जारी सोने की कीमत में 244 रुपये की फिसलन दर्ज की गई है, जिसके कारण बाजार में आज 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) का रेट 47022 रुपये प्रति 10 पहुंचा जो पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार की शाम सोने की कीमत 47266 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

 वहीं, चांदी की कीमतों में भारी टूट हुई है. शुक्रवार के भाव के मुकाबले सोमवार सुबह को 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी (Silver) के भाव में 1052 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद चांदी की कीमत 67635 रुपये किलो तक पहुंच गई है. पिछले कारोबारी सत्र में एक किलो चांदी की कीमत 68687 रुपये थी.

सोमवार को शुद्धता के आधार पर बाजार में सोने-चांदी की कीमत...

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47022 47161
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  46834 46972
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43072 43199
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35267 35371
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27508 27589
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  67635 67922

सुबह के मुकाबले शाम को बढ़ा सोना-चांदी का रेट
सोमवार शाम को सोना-चांदी की कीमत सुबह के मुकाबले थोड़ी बढ़ गई लेकिन शुक्रवार के हिसाब से रेट फिर भी सस्ता रहा. शाम करीब 6 बजे के अपडेट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 139 रुपये बढ़त के साथ 47161 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया तो वहीं, चांदी सुबह के मुकाबले महंगी हुई. चांदी के रेट में शाम को 287 रुपये की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद कीमत 67922 रुपये प्रति किलो हो गई. 

Advertisement
Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

शुक्रवार को क्या रही सोने-चांदी की कीमत?
बीते शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में फिसलन दर्ज की गई थी. भारतीय बाजार में शुक्रवार को सोने (Gold) का भाव 355 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1141 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई थी. इस गिरावट के बाद 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 47201 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत घटकर 68379 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

Advertisement

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

 

Advertisement
Advertisement