scorecardresearch
 

Gold, Silver Price 18 Nov 2021: सोने-चांदी के आज के रेट जारी, महंगा हुआ गोल्ड, चांदी के दामों में बड़ी गिरावट

Aaj Sone Chandi Ka Bhav, Gold-Silver Rate Today 18 Nov 2021: ibjarates.com पर सोने-चांदी के दिन में दो बार दाम जारी किए जाते हैं. आज जारी किए गए रेट्स के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 49219 रुपये में मिल रहा है, जबकि 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 49022 रुपये में बिक रहा. इसके अलावा, 916 शुद्धता वाला सोना 45085 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं, एक किलो चांदी 66283 रुपये में बिक रही है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price today 18 November
Gold-Silver Price today 18 November
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के दामों में फिर आया बदलाव
  • सोने के दाम में हो गई है बढ़ोतरी

 Aaj Sone Chandi Ka Bhav, Gold-Silver Rate Today 18 Nov 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से सोने-चांदी की कीमतों (Sone-Chandi Ki Keemat) में बदलाव हुआ है. IBJA के अनुसार, 999 प्योरिटी वाले 24 कैरेट सोने के दाम गुरुवार को 66 रुपये बढ़ गए. दस ग्राम सोने की लेटेस्ट कीमत 49219 रुपये पर पहुंच गए हैं, जबकि बीते दिन यह 49153 रुपये पर बंद हुआ था. इसके अलावा, एक किलो चांदी की कीमत कम हो गई है और दाम 66,283 रुपये हो गया है. बीते दिन की तुलना में चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

ibjarates.com पर सोने-चांदी के दिन में दो बार दाम जारी किए जाते हैं. आज जारी किए गए रेट्स के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 49219 रुपये में मिल रहा है, जबकि 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 49022 रुपये में बिक रहा. इसके अलावा, 916 शुद्धता वाला सोना 45085 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि 750 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो इसके दस ग्राम की कीमत 36914 रुपये हो गई है. वहीं, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 28793 रुपये हो गई है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 66283 रुपये में बिक रही है.

Gold-Silver Rates
Gold-Silver Rates

कल से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price)

सोने-चांदी के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव होता रहता है. सोने की कीमत कल की तुलना के आज ज्यादा हुई है. कल जहां 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 49153 रुपये में बंद हुआ था, तो आज यह 66 रुपये महंगा हो गया और इसके दाम 49219 रुपये पर पहुंच गए. इसके अलावा, 995 प्योरिटी वाला गोल्ड भी 66 रुपये महंगा होकर 49022 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना 61 रुपये महंगा हुआ है. 750 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने के दाम 36914 रुपये पर पहुंच गए हैं. कल की तुलना में यह 49 रुपये महंगा हो गया है. 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28793 रुपये पर पहुंच गया है जोकि कल के दाम से 38 रुपये महंगा है. वहीं, चांदी की बात करें तो यह कल से 270 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement

कितना बदला सोने-चांदी का रेट

  शुद्धता बुधवार शाम का रेट गुरुवार सुबह का के रेट गुरुवार शाम का रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     49153 49219  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      48956 49022  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      45024 45085  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      36865 36914  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      28755 28793  
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      66553 66283  

बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement