scorecardresearch
 

Gold-Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें आज कितने गिरे दाम

Today Gold-Silver Rates: IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट बुधवार सुबह के समय 492 रुपये की गिरावट के साथ 49061 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते दिन शाम के समय 49553 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी भी 508 रुपये सस्ती हुई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Latest Updates Today 17 November 2021: सोना-चांदी का भाव
Gold-Silver Price Latest Updates Today 17 November 2021: सोना-चांदी का भाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50 हजार से नीचे 24 कैरेट सोने का दाम
  • चांदी का भाव 65 हजार प्रति किलो के पार

Gold-Silver Price Today 17 November 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट बुधवार सुबह के समय 492 रुपये की गिरावट के साथ 49061 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते दिन शाम के समय 49553 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी भी 508 रुपये सस्ती हुई है. चांदी की कीमत 66883 रुपये प्रति किलो से गिरकर 66375 रुपये प्रति किलो हो गई है. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते सप्ताह से सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते कारोबारी सप्ताह यानी 12 नवंबर को 999 शुद्धता का सोना 49003 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो फिलहाल 49061 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.


बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने-चांदी का रेट

  शुद्धता मंगलवार शाम का रेट बुधवार सुबह का के रेट बुधवार शाम का रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     49553 49061 49153
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      49355 48865 48956
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      45391 44940 45024
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      37165 36796 36865
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      28989 28701 28755
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      66883 66375 66553

मंगलवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 49439 रुपये था जो शाम के समय 49553 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी की कीमत 66679 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 66883 रुपये प्रति किलो पहुंची.

Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement