scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: लगातार कम हो रही सोने की कीमत, 88 हजार बिक रहा 22 कैरेट गोल्ड, जानें आज का रेट

Gold Rate Today: आज (27 जून, 2025) 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 96135 रुपये हो गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
X
GOLD RATE
GOLD RATE

भारतीय सर्राफा बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 27 जून, 2025 को 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 96 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 96135 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 95750 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88060 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 72101 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56239 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 106800 रुपये किलो है, जो कल 107150 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97159 96135 1024 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      96770 95750 1020 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      88998 88060 938 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      72869 72101 768 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      56838 56239 599 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      107150 106800 350
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement