scorecardresearch
 

Gold-Silver की कीमतों में उछाल, चांदी आज फिर 91 हजार के पार, यहां चेक करें 22-24 कैरेट सोने का रेट

ibjarates.com, Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी के रेट में भी उछाल आया है. आज (शुक्रवार), 8 नवंबर 2024 की सुबह 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. जबकि चांदी 91 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है.आइए जानते हैं सोना-चांदी की लेटेस्ट कीमतें.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today 8 November 2024
Gold-Silver Price Today 8 November 2024

Gold-Silver Price Today 8 November 2024, Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (शुक्रवार) सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है. 24 कैरेट का 10 ग्राम शुद्ध सोना 77 हजार के पार है तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 91 हजार रुपये किलो से अधिक है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 8 नवंबर 2024 की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट उछाल के साथ 77480 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी महंगी होने के साथ 91767 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.

Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी का ताजा भाव

  शुद्धता गुरुवार शाम का भाव शुक्रवार सुबह का भाव रेट में कितना बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999    (24 कैरेट) 76780 77480  700 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     (23 कैरेट) 76473 77170  679 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  (22 कैरेट)  70331 70972  635 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750     (18 कैरेट) 57585 58110  525 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585     (14 कैरेट) 44916 45326  410 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      90369

91767

Advertisement
1398 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

बीते कारोबारी दिन से अब तक कितने बदल गए रेट?

Gold Silver Price Today 8 November 2024

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement