scorecardresearch
 

Gold Price Today: सोना-चांदी आज फिर हुआ महंगा, 50 हजार के पार पहुंचा गोल्ड, जानें सिल्वर के रेट

Gold-Silver rates: दस ग्राम सोना 50 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि चांदी के रेट 64 हजार के पार पहुंच गए हैं. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 50214 रुपये में बिक रहा है. वहीं, एक किलो चांदी के रेट 64133 रुपये में मिल रही है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के रेट आज फिर से बढ़ गए
  • 50 हजार के पार पहुंचा सोने का दाम

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी के रेट आज फिर से बढ़ गए हैं. दस ग्राम सोना 50 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि चांदी के रेट 64 हजार के पार पहुंच गए हैं. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 50214 रुपये में बिक रहा है. वहीं, एक किलो चांदी के रेट 64133 रुपये में मिल रही है. 

ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 50013 रुपये हो गए हैं. 916 शुद्धता का सोना 45996 रुपये हो गया है, जबकि 750 प्योरिटी वाला सोना 45996 रुपये में बिक रहा. आज सभी शुद्धता के सोने के दामों में बढ़ोतरी हुई है. 585 प्योरिटी वाला सोना 29375 रुपये का हो गया है. 999 शुद्धता एक किलो चांदी महंगी होकर 64133 रुपये में हो गई है.

कल से कितने बढ़ गए दाम?
बीते दिन के मुकाबले सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. पहली बार सुबह रेट जारी होते हैं, जबकि दूसरी बार शाम को. रोजाना ही तकरीबन दामों में बदलाव होता है. आज जारी किए गए रेट्स के अनुसार, 999 और 995 प्योरिटी वाला सोना 105 रुपये महंगा हो गया है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम 96 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं, 750 शुद्धता का सोना 79 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, 585 शुद्धता का सोना 61 रुपये महंगा हुआ है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली चांदी के दाम आज 348 रुपये बढ़ गए हैं.

Advertisement

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50214 49972
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  50013 49772
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  45996 45774
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  37661 37479
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  29375 29234
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  64133 63507

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold silver rate update

शाम को क्या रहा सोना-चांदी का रेट

सुबह के मुकाबले शाम में सोना-चांदी के रेट में गिरावट देखी गई. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोने का रेट 50214 से गिरकर 49972 रुपये हो गया. वहीं, एक किलो चांदी का भी भाव 64133 से घटकर 63507 रुपये पहुंच गया है

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

Advertisement

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

 

Advertisement
Advertisement