scorecardresearch
 

Gold Rates: 63 रुपये में मिलता था 10 ग्राम सोना, अब 1 लाख के पार... जानिए 1947 में क्या थी कीमत?

सोने की कीमत में उछाल की एक बड़ी वजह जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का टैरिफ वॉर रहा है. जिससे दुनिया में मंदी आने की आशंका बढ़ी. ऐसे वक्‍त में देश और व्‍यक्तिगत तौर पर गोल्‍ड की खूब खरीदारी हुई है. इसके अलावा, डॉलर के कमजोर होने पर भी सोने को सपोर्ट मिला है.

Advertisement
X
10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख रुपये के पार
10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख रुपये के पार

10 ग्राम सोने की कीमत अब 100000 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है. मंगलवार को इतिहास रचते हुए 24 कैरेट गोल्‍ड सर्राफा बाजार में 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. वहीं MCX पर सोने की वैल्‍यू 99000 रुपये के पार था. आज भले ही सोना 1 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है, लेकिन कभी ये सिर्फ 63 रुपये में भी मिल रहा था. आइए जानते हैं सोने के भाव में कब-कब बढ़ोतरी हुई. 

सोने की कीमत में उछाल की एक बड़ी वजह जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) का टैरिफ वॉर रहा है. जिससे दुनिया में मंदी आने की आशंका बढ़ी. ऐसे वक्‍त में देश और व्‍यक्तिगत तौर पर गोल्‍ड (Gold) की खूब खरीदारी हुई है. इसके अलावा, डॉलर के कमजोर होने पर भी सोने को सपोर्ट मिला है.  

दरअसल, सोना को संकट का साथी कहा जाता है. जब आर्थिक संकट की स्थिति बनती है, तो दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोने की खरीदारी शुरू कर देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. 1964 के दौरान भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत सिर्फ 63 रुपये थी. लेकिन आज गोल्ड की कीमतें 100000 रुपये के को पार कर चुकी है.

साल   10 ग्राम 24k सोने का भाव साल   10 ग्राम 24k सोने का भाव
1964 63.25 1995 4,680
1965 71.75 1996 5,160
1966 83.75 1997 4,725
1967 102.50 1998 4,045
1968 162 1999 4,234
1969 176 2000 4,400
1970 184 2001 4,300
1971 193 2002 4,990
1972 202 2003 5,600
1973 278.50 2004 5,850
1974 506 2005 7,000
1975 540 2007 10,800
1976 432 2008 12,500
1977 486 2009 14,500
1978 685 2010 18,500
1979 937 2011 26,400
1980 1,330 2012 31,050
1981 1670 2013 29,600
1982 1,645 2014 28,006.50
1983 1,800 2015 26,343.50
1984 1,970 2016 28,623.50
1985 2,130   2017 29,667.50
1986 2,140 2018 31,438
1987 2,570 2019 35,220
1988 3,130 2020 48,651
1989 3,140 2021 48,720
1990 3,200 2022 52,670
1991 3,466 2023 65,330
1992  4,334 2024 77,913
1993 4,140 2025 100,000
1994 4,598    

 

Advertisement

आजादी के समय गोल्ड की कीमत
साल 1947, यानी जिस साल भारत आजाद हुआ था. इंडियन पोस्ट गोल्ड कॉइन सर्विसेज से मिली जानकारी के मुताबिक, उस वक्त 10 ग्राम सोने की कीमत 88.62 रुपये थी. इसके बाद से सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी शुरू हुई.

पिछले 5 साल में ऐसे बढ़ा सोना 
सोने की कीमतों में बीते पांच साल में आए बदलाव पर नजर डालें, तो साल 2020 से अब तक इसकी कीमत करीब दोगुनी हो गई है. जी हां, साल 2020 में 10 ग्राम सोने का भाव 50,151 रुपये था और अब अप्रैल 2025 में ये 1 लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच मार्च 2023 में Gold ने 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का लेवल पार किया था और फिर अप्रैल 2024 में ये 70,000 रुपये पर पहुंचा था. इस साल 2025 में अब तक सोने ने 32 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

क्‍यों बढ़ी इसकी कीमत? 
मार्केट के जानकार कहते हैं कि मौजूदा समय में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर, कमजोर डॉलर, डिमांड और शेयर बाजारों में अनिश्चितता की स्थिति है. ग्लोबल शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है. मुद्राओं में कमजोरी से केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ा दी है. भारतीय रिजर्व बैंक भी ऐसा ही कर रहा है. दुनिया के कई हिस्सों में जियोपॉलिटिकल तनाव बना हुआ है. जानकारों की मानें तो जब भी संकट उत्पन्न हुआ हुआ.  सुरक्षित निवेश के लिहाज से सोने को सपोर्ट मिला है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement