scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने के बढ़े दाम, चांदी भी 55 हजार के पार, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Prices Updates: सोने-चांदी खरीदने से पहले सर्राफा बाजार में प्योरिटी के हिसाब से रेट जानना जरूरी है. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज, 29 सितंबर की सुबह सोना-चांदी दोनों के ही महंगे हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोना के दाम 50010 रुपये पहुंच गा है. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 55445 रुपये तक जा पहुंची है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates
Gold-Silver Rates

Gold-Silver Rates 29 September: भारतीय सर्राफा बाजार ने गुरुवार की सुबह सोना-चांदी के भाव में तेजी देखी गई. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज (गुरुवार), 29 सितंबर की सुबह सोने और चांदी दोनों के ही दाम बढ़ गए हैं. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 50010 रुपये तक आ गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव बढ़कर 55445 रुपये पहुंच गए हैं.

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, गुरुवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 49810 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 45809 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 37508 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 29256 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 55445 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. कई बार सुबह की तुलना में शाम के समय कीमतों में गिरावट भी देखी जाती है. ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 505 रुपये महंगा हो गया है, 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 503 रुपये बढ़ गए हैं. 916 प्योरिटी वाला सोना 462 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 379 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 296 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 921 रुपये महंगी हो गई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50010 50003
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 49810 49803
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 45809 45803
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37508 37502
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29256 29252
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 55445 55658

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement