scorecardresearch
 

Gold-Silver Price: चांदी के दाम घटे, सोना खरीदने से पहले फटाफट यहां चेक करें आज का रेट

Gold-Silver Price Today, 16 November 2021: सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Rates) रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. 999 प्योरिटी वाला गोल्ड मंगलवार सुबह को 49439 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. वहीं, एक किलो चांदी 66679 रुपये में बिक रही है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के आज के रेट जारी
  • सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम घटे

Gold-Silver Price Latest Updates Today 16 November 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को एक बार फिर रोजाना की तरह सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव आया है. जहां सोना मंगलवार यानी 16 नवंबर की सुबह को महंगा हुआ तो वहीं चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49,439 रुपये हो गई है, जबकि एक किलो चांदी 66,679 रुपये में बिक रही है. ibjarates.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सभी शुद्धता वाले सोने के दामों में इजाफा हुआ है. मालूम हो कि बीते दिन भी पिछले कारोबारी हफ्ते की तुलना में गोल्ड के रेट बढ़ थे.

Gold-Silver Price Today
सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Rates)  रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 49439 रुपये में मिल रहा है, जबकि 995 शुद्धता वाला सोना 49241 रुपये में है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाला सोना 45286 रुपये में है. वहीं, 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम गोल्ड 37079 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, 585 शुद्धता वाला सोना 28922 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी की आज की कीमत 66679 रुपये है.

Gold-Silver Rate Today
Gold-Silver Rate Today

बीते दिन की तुलना में इतना बदल गया भाव
सोने-चांदी के दामों (Sona-Chandi Ki Keemat) में रोजाना बदलाव आता है. बीते दिन की तुलना में आज भी कीमतें बदल गई हैं. कल 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 49351 रुपये में था, जोकि आज महंगा होकर 49439 रुपये का हो गया है. कल से आज दस ग्राम सोना 88 रुपये महंगा हो गया है. इसके अलावा, 995 प्योरिटी वाला सोना भी आज 88 रुपये महंगा हुआ है. 916 शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 80 रुपये बढ़ गई है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो यह कल की तुलना में 66 रुपये महंगा हुआ है. 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 52 रुपये बढ़ गए हैं. चांदी की बात करें तो यह 288 रुपये सस्ती हो गई है.

Advertisement

Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी का आज का भाव

  शुद्धता  सोमवार शाम का भाव मंगलवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49351 49439
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  49153 49241
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  45206 45286
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  37013 37079
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28870 28922
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  66967 66679

बस एक कॉल के जरिए जान सकते हैं गोल्ड के रेट्स  
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

सोने के बारे में जानें ये अहम जानकारी
ज्वेलरी की पहचान करना बहुत आसान भी है तो थोड़ा मुश्किल भी. दरअसल, हॉलमार्क से जुड़े पांच तरह के निशान होते हैं. यदि 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. इसके अलावा, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. ऐसे में आप आसानी से सोने के बारे में पहचान कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement