बीते सप्ताह सोने एवं चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक 7 फरवरी से 11 फरवरी, 2022 के बिजनेस वीक में 999 गुणवत्ता वाले (24 कैरेट) सोने के दाम (Gold Price) में कुल 640 रुपये का इजाफा देखने को मिला. वहीं, 995 गुणवत्ता वाले (22 कैरेट) सोने के भाव (Gold Rate) में 637 रुपये का उछाल देखने को मिला. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) में 792 रुपये की तेजी देखने को मिली.
24 कैरेट सोने के दाम में ऐसे आई तेजी
7 फरवरी, 2022: सोमवार को 999 गुणवत्ता वाले सोने का भाव 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.
8 फरवरी, 2022: सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में 24 कैरेट सोने का दाम 164 रुपये की तेजी के साथ 48,444 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
9 फरवरी, 2022: बुधवार को सोने का रेट 221 रुपये की तेजी के साथ 48,665 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.
10 फरवरी, 2022: गुरुवार को सोने के दाम में 236 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा दर्ज किया गया. इससे सोने का रेट 48,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
11 फरवरी, 2022: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का रेट 19 रुपये की तेजी के साथ 48,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
इस तरह 7 फरवरी, 2022 से 11 फरवरी, 2022 के कारोबारी सप्ताह में 24 कैरेट सोने का भाव 640 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया.
22 कैरेट सोने का भाव इस तरह चढ़ा
7 फरवरी, 2022: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 22 कैरेट सोने का रेट 48,087 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
8 फरवरी, 2022: मंगलवार को 995 गुणवत्ता वाले सोने क भाव 163 रुपये की बढ़त के साथ 48,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
9 फरवरी, 2022: सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में सोने के दाम में 220 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली. इससे सोने का भाव 48,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
10 फरवरी, 2022: गुरुवार को सोने का रेट 235 रुपये चढ़कर 48,705 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
11 फरवरी, 2022: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में 22 कैरेट सोने का रेट 19 रुपये चढ़कर 48,724 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
इस प्रकार 7 फरवरी, 2022 से 11 फरवरी, 2022 के बिजनेस वीक में 22 कैरेट सोने के दाम में कुल 637 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली.
चांदी की कीमत में आई इस तरह तेजी
7 फरवरी, 2022: सोमवार को चांदी की कीमत 61,365 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.
8 फरवरी, 2022: सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में 235 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई. इससे चांदी की कीमत 61,618 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
9 फरवरी, 2022: बुधवार को चांदी की कीमत 769 रुपये की तेजी के साथ 62,387 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
10 फरवरी, 2022: गुरुवार को चांदी की कीमत 438 रुपये चढ़कर 62,825 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
11 फरवरी, 2022: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 668 रुपये लुढ़क कर 62,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
इस तरह देखा जाए तो एक सप्ताह में चांदी की कीमत में 792 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली.