scorecardresearch
 

अब बंद हो जाएगी ये कंपनी? कभी 2400 रुपये था भाव, अब ₹122 पर आया शेयर

सेबी ने बताया कि लोन के पैसों का इस्‍तेमाल 26 लाख रुपये का गोल्‍फ कोर्ट, गुरुग्राम में लग्‍जरी फ्लैट खरीदने और प्रमोटर्स कंपनियों को पैसा ट्रांसफर करने में किया गया है. इसके अलावा, कंपनी के CEO ट्रैवेल और अन्‍य विलासिता वाली चीजों पर पैसे खर्च किए.

Advertisement
X
Gensol share price
Gensol share price

भारतीय शेयर बाजार में एक कंपनी ने निवेशकों के पैसे को डूबो दिया है. इसके शेयर कभी 2400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे, लेकिन अब टूटकर इनकी वैल्‍यू सिर्फ 122 रुपये ही रह गई है. ऐसे में निवेशक परेशान हैं और सोच रहे काश कोई चमत्‍कार हो जाए और कम से कम निवेश किया हुआ पैसा ही वापस‍ मिल जाए, लेकिन इस गिरावट को देखकर तो ऐसा नहीं लग रहा कि Gensol Stock कभी रिकवरी कर पाएंगे, बल्कि कंपनी के बंद होने का खतरा भी मडराने लगा है. 

Advertisement

मार्केट रेग्‍युलेटरी SEBI ने अब इस कंपनी के प्रमोटर्स पर बैन लगा दिया है. साथ ही कंपनी के स्‍टॉक स्प्लिट करने की योजना को भी रोक दिया है. सेबी ने कंपनी के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को किसी भी डायरेक्‍टोरियल या प्रमुख मैनेजमेंट पद पर रहने और किसी भी तरह के शेयरों के खरीद-ब‍िक्री पर रोक लगाया है. 

कहां प्रमोटर्स ने खर्च किए कंपनी के पैसे? 
सेबी ने खुद अपनी जांच में जानकारी दी है कि कंपनी के CEO इसके पैसे को निजी इस्‍तेमाल के लिए यूज कर रहे थे. सेबी ने बताया कि लोन के पैसों का इस्‍तेमाल 26 लाख रुपये का गोल्‍फ कोर्ट, गुरुग्राम में लग्‍जरी फ्लैट खरीदने और प्रमोटर्स कंपनियों को पैसा ट्रांसफर करने में किया गया है. इसके अलावा, कंपनी के CEO ट्रैवेल और अन्‍य विलासिता वाली चीजों पर पैसे खर्च किए. ये खबर आने के बाद बुधवार को भी Gensol Engineering के शेयर 5 फीसदी टूटकर 122 रुपये पर पहुंच गए. 

Advertisement

कब शुरू हुई थी इसके शेयरों में गिरावट? 
हालांकि सेबी के एक्‍शन से पहले ही इसके शेयर में गिरावट देखी जा रही थी. इसके शेयर में गिरावट तब शुरू हुई थी, जब केयर रेटिंग्स ने जेनसोल इंजीनियरिंग की रेटिंग को BB+ स्टेबल से कम करते हुए डिफॉल्ट किया है. Gensol Engineering की ओर से लोन की किश्तें चुकाने में लगातार देरी के बाद बैंकों और अन्य कर्जदारों के फीडबैक के आधार पर एजेंसी ने रेटिंग में बदलाव किया है. इसके अलावा इकरा ने भी इसकी रेटिंग को स्टेबल से डाउनग्रेड किया है.  

कभी 2400 रुपये था भाव 
Gensol के शेयर 13 अक्‍टूबर 2023 को 2392 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन उसके बाद से इस शेयर में बड़ी गिरावट आई और 20 अक्‍टूबर 2023 को यह 862 रुपये पर आ गया. कुछ ही दिन में यह शेयर करीब 70 फीसदी टूट चुका था. अब यह 91%  टूटकर 122.68 रुपये पर है. एक साल के दौरान इसमें करीब 87 फीसदी की कमी आई है. YTD में यह शेयर 84 प्रतिशत टूटा है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement