scorecardresearch
 

Gautam Adani के बड़े बेटे करण संभालते हैं ये कारोबार, अब 1050 करोड़ में एक और बड़ी डील

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) ने बीते दिनों गंगावरम पोर्ट में पूरी हिस्सेदारी खरीदी थी. गंगावरम आंध्र प्रदेश में तीसरा सबसे बड़ा नॉन मेजर पोर्ट है. कंपनी ने पहले इसमें 40% और फिरबची हुई 58.1% हिस्सेदारी भी खरीद ली थी.

Advertisement
X
अडानी पोर्ट्स ने आईओटीएल में हिस्सेदारी खरीदी
अडानी पोर्ट्स ने आईओटीएल में हिस्सेदारी खरीदी

एशिया के सबसे अमीर इंसान (Asia's Richest Person) और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार अपने कारोबार को विस्तार दे रहे हैं. अब ग्रुप ने अपनी कंपनी अडानी पोर्ट (Adani Ports) के जरिए एक और बड़ी खरीदारी की है. कंपनी ने इंडियन ऑयलटैंकिंग (Indian Oiltaning) में करीब 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने बयान जारी कर इस डील के बारे में जानकारी साझा की है. 
 
1,050 करोड़ रुपये में पूरी हुई डील
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, Gautam Adani के बेटे करन अडानी के नेतृत्व वाली अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) और  Indian Oiltanking के बीच यह सौदा 1,050 करोड़ रुपये में हुआ है. इस डील के साथ ही अडानी पोर्ट्स एंड सेज अब देश की सबसे बड़ी लिक्विड टैंक स्टोरेज कंपनी बन गई है. 

क्या करती है IOTL कंपनी
इंडियन ऑयलटैंकिंग लिमिटेड (IOTL) लिक्विड स्टोरेज से जुड़ी सुविधाओं को डेवलप और उसे ऑपरेट करने वाली देश की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है. Adani Ports की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि इस डील में आईओटी उत्कल एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड में 10 फीसदी अतिरिक्त इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है. इंडियन ऑयलटैंकिंग की इस सब्सिडियरी कंपनी में 71.57 फीसदी हिस्सेदारी है.

Adani Ports ने किया बड़ा दावा
रिपोर्ट के मुताबिक, Adani Ports के सीईओ करण अडानी (Karan Adani) ने दावा किया कि IOTL के साथ हुई इस डील के बाद अडानी पोर्ट्स एंड SEZ देश की तीसरी सबसे बड़ी लिक्विड टैंक स्टोरेज कंपनी बन गई है. इस डील को लेकर उन्होंने ने कहा, इस सौदे APSEZ की ऑयल स्टोरेज क्षमता 200 फीसदी बढ़कर 3.6 मिलियन KL पर पहुंच गई है. 

Advertisement

डील से अडानी की कंपनी के शेयर भागे
अडानी पोर्ट्स और आईओटीएल के बीच हुए इस बड़े सौदे का असर गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दिया है. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर Adani Ports and Special Economic Zone Ltd के स्टॉक्स 3.99 फीसदी या 34 रुपये की जोरदार बढ़त लेते हुए 887.00 रुपये के स्तर पर बंद हुए. 

 

Advertisement
Advertisement