दुनिया के तीसरे सबसे अमीर (World 3rd Richest) व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज इस मुकाम पर पहुंचने वाले दिग्गज भारतीय उद्योगपति कम उम्र में ही कारोबारी जगत की बारीकियां सीखना शुरू कर दिया था और अब ये नाम ऐसा ब्रांड बन चुका है, जिसे दुनिया के हर कोने में पहचाना जाता है. घर की रसोई से लेकर पोर्ट तक अडानी का कारोबारी साम्राज्य फैला हुआ है. क्या आप जानते हैं उन्हें कहां से प्रेरणा मिलती है? अडानी ने खुद इस बाद का जिक्र किया है. साल 2023 को लेकर गौतम अडानी का क्या है प्लान? आज रात 8 बजे इंडिया टुडे चैनल पर गौतम अडानी का फुल इंटरव्यू देखें.
यहां से मिलती है गौतम अडानी को प्रेरणा
आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन (Adani Group Chairman) गौतम अडानी ने अपनी प्रेरणा और दृढ़ इच्छाशक्ति के बारे में खुलकर बताया. Gautam Adani अपने परिवार में पहली पीढ़ी के कारोबारी हैं और दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं. इंडिया टुडे समूह के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग), राज चेंगप्पा ने इंटरव्यू के दौरान जब उनसे सवाल किया कि आपका गुरु कौन है और आप किसे आदर्श मानते हैं? तो उन्होंने एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के जनक दिवंगत धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) का नाम लिया.
Adani को अंबानी का विजन पसंद
Gautam Adani ने इस सवाल का जबाव देते हुए कहा, 'Dhirubhai Ambani भारत के लाखों कारोबारियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं. मैं उनसे बहुत प्रेरित होता हूं.' बता दें कई साल पहले इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान भी गौतम अडानी ने कहा था, 'मैं धीरूभाई अंबानी के विजन को पसंद करता हूं. लाइसेंस राज में भी उन्होंने बड़ी तस्वीर देखी और विश्वस्तरीय प्रतिष्ठान खड़े किए.'
आज Dhirubhai अंबानी की जयंती
गौरतलब है कि आज 28 दिसंबर 2022 को ही दिवंगत धीरूभाई अंबानी की जयंती है और पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. साल 1937 में सौराष्ट्र के जूनागढ़ में जन्मे धीरूभाई का पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था. उनकी कहानी आज भी कारोबार जगत में एंट्री लेने वालों के लिए एक बड़ी मिसाल है. उन्होंने महज 500 रुपये जेब में लेकर मुंबई में अपने सपनों को उड़ान देने की शुरुआत की थी और आज उनकी बनाई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन चुकी है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
'अडानी कल्चर' पर कही बड़ी बात
राज चेंगप्पा के साथ बातचीत के दौरान एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी ने अपनी सफलता के बारे में भी विस्तृत चर्चा की. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी बात कही, जिससे उनके हौसले का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है. भारतीय अरबपति ने कहा, 'Gautam Adani लोकतांत्रिक भारत की उपज है और हार मान लेना कभी भी अडानी संस्कृति (Adani Culture) का हिस्सा नहीं रहा है.'
16 की उम्र से शुरू किया था काम
आज देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के टाइकून कहे जाने वाले 60 वर्षीय गौतम अडानी को सिर्फ 16 साल की उम्र में कारोबार में हाथ आजमाने के लिए मुंबई जाना पड़ा था. साल 1978 में वह मुंबई गए और हीरे का कारोबार शुरू किया, लेकिन करीब तीन साल बाद 1981 में वह गुजरात वापस लौट गए और अपने भाई की प्लास्टिक की फैक्ट्री में काम शुरू कर दिया.
इतनी है गौतम अडानी की नेटवर्थ
Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी 125.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं. उनके ऊपर सिर्फ एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. साल 2022 अडानी के लिए शानदार साबित हुआ है. इस साल उन्होंने दुनिया के दूसरे अमीरों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई की है. उन्होंने जितनी संपत्ति इस साल अब तक अपनी नेटवर्थ में जोड़ी है, वो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के शेयर बाजर के कुल मार्केट कैप से भी ज्यादा है. 2022 में अब तक उनकी संपत्ति में 33.80 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.