scorecardresearch
 

शेयर हो तो ऐसा, 7 दिन में 88% चढ़ा ये स्‍टॉक... अब एक्‍सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट!

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक ने निवेशकों को जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. इस शेयर ने पिछले सात दिन में 88 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं छह महीने में इस स्‍टॉक ने 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब इसपर एक ब्रोकरेज ने बड़ा टारगेट दिया है.

Advertisement
X
आज इस शेयर में 20 फीसदी की तेजी
आज इस शेयर में 20 फीसदी की तेजी

शेयर बाजार में शानदार रिटर्न देने वाले बहुत से शेयरों के बारे में सुना होगा? लेकिन एक ऐसा भी शेयर है, जिसने सिर्फ 7 दिन में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. अब इस कंपनी के शेयर पर एलारा सिक्योरिटीज ने टारगेट बढ़ा दिया है. एलारा सिक्योरिटीज ने गैब्रियल इंडिया लिमिटेड (Gabriel India Ltd) पर अपना टारगेट बढ़ा दिया है. 

एलारा सिक्योरिटीज ने अपना टारगेट प्राइस 666 रुपये से बढ़ाकर 1,115 रुपये कर दिया है. यह पिछले टारगेट से 66% की तेजी है. ब्रोकरेज का मानना है कि ऑटो सहायक कंपनी एक बहु-उत्पाद कंपनी में बदल रही है. नया टारगेट गैब्रियल इंडिया, एशिया इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) और एन्केमको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Anchemco) को शामिल करते हुए व्यवस्था की समग्र योजना के बाद आया है.

हर दिन लगा रहा अपर सर्किट 
गैब्रियल इंडिया के शेयरों में जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. यह शेयर पिछले 3 सत्र से अपर सर्किट लगा रहा है. आज भी इस शेयर में 20 प्रतिशत की तेजी आई है. सिर्फ पांच कारोबारी दिन में ही ये शेयर 52 फीसदी चढ़ चुका है. 6 महीने के दौरान इस शेयर में 103 फीसदी की उछाल आई है. आज गेब्रियल इंडिया के शेयर 20 प्रतिशत ऊपरी सर्किट चढ़कर 1,011.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. वहीं पिछले 7 दिन में इस शेयर में 88 फीसदी की उछाल आई है. 

Advertisement

क्‍यों आ रही इस शेयर में तेजी?
दरअसल यह तेजी इस कारण आ रही है कि एशिया इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) का ऑटोमोटिव बिजनेस, जिसमें Anchemco का व्यवसाय और दाना आनंद इंडिया, हेन्केल आनंद इंडिया और आनंद सीवाई म्युटेक ऑटोमोटिव का निवेश है, गैब्रियल इंडिया में समाहित होने वाला है. इस डील से वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजों पर 41 प्रतिशत की EPS ग्रोथ देखी जा रही है. यह एक पॉजिटिव संकेत है. 

32 फीसदी और चढ़ सकता है ये शेयर
एलारा सिक्योरिटीज ने कहा कि सभी अप्रूवल अगले 10-12 महीनों में पूरी हो जाने की संभावना है, लेकिन हमने अभी तक इसे अपने अनुमानों में शामिल नहीं किया है. हालांकि प्रोफार्मा के अनुसार, अधिग्रहित संस्थाओं के मुनाफे में मामूली ~8-10% सीएजीआर मानकर, हमारे वित्त वर्ष 27ई और वित्त वर्ष 28ई ईपीएस में क्रमशः 36 प्रतिशत और 33 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है. ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अभी 32 फीसदी की और तेजी का संकेत दिया है. 

(नोट- यहां दिए गए टारगेट ब्राकरेज के अपने विचार हैं.Aajtak.in इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement