Bitcoin ने एक बार फिर 62 हजार डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. अब Bitcoin अपने दूसरे ऑल टाइम हाई (ATH) पर है. Bitcoin के बढ़ने से क्रिप्टो करेंसी का पूरा मार्केट अब 2.50 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है. यानी क्रिप्टो करेंसी का मार्केट कैप कई देशों की अर्थव्यवस्था से भी बड़ा बन गया है.
Coinmarketcap के आंकड़ों के मुताबिक, Bitcoin अभी 62 हजार डॉलर की सीरिज में ट्रेंड कर रहा है. यानी Bitcoin अभी Bullish मोड में है. हालांकि बाकी Alt Coins के मार्केट कैप में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन पिछले एक साल के अंदर कई Alt Coins ने लोगों को बड़ा मुनाफा दिया है.
कुछ Cryptocurrency में इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. Shiba Inu में कई लाख गुना का उछाल आया है. वहीं दो अन्य Solana और Polygon ने भी लोगों को मालामाल कर दिया है. किसी ने 10 महीने पहले Solana और Polygon में 10 हजार रुपया लगाया होता तो वह आज करीब 10 लाख रुपया होता.
Watcher.Guru की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर 2021 की शुरुआत में किसी ने Alt Coins में 1000 डॉलर (करीब 70 हजार) रुपये निवेश किए थे तो उसे आज जबरदस्त मुनाफा मिलता. Shiba Inu में ही अगर किसी ने 1000 डॉलर का निवेश किया होता तो यह आज 32.80 करोड़ डॉलर (2470 करोड़ रुपये) बन गया होता.
$1,000 invested in these crypto at the start of 2021: #Shib: $328,000,000#Solana: $106,000#Polygon: $87,000#Doge: $49,000#BNB: $12,600#Cardano: $12,000#VeChain: $6,666#Ethereum: $5,180#XRP: $5,090
— Watcher.Guru (@WatcherGuru) October 17, 2021
Watcher.Guru के मुताबिक, अगर किसी ने Solana Coin में 1000 डॉलर लगाया होता तो वह आज 1.06 लाख डॉलर (करीब 80 लाख रुपये), Polygon में तो 87 हजार डॉलर (65 लाख रुपये), Doge Coin में 49 हजार डॉलर (करीब 37 लाख रुपये), BNB में 12.6 हजार डॉलर (9.48 लाख रुपये) हो गए होते.
इसके अलावा आपका 1 हजार डॉलर Cardano में 12 हजार डॉलर (9 लाख रुपये), VeChain में 6666 डॉलर (5 लाख रुपये), Ethereum में 5180 डॉलर (3.90 लाख रुपये) और XRP में 5 हजार डॉलर (3.70 लाख रुपये) हो गया होता. इस साल क्रिप्टो करेंसी के मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गई है.
2.5 ट्रिलियन डॉलर का हो गया क्रिप्टो मार्केट
क्रिप्टो करेंसी का मार्केट आज के समय में 2.5 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है. अगर रुपये में बात करें तो यह 188.06 ट्रिलियन होता है. Coinmarketcap के मुताबिक अभी तक मार्केट में 12 हजार से अधिक Coin या Token है, जिसमें ट्रेडिंग किया जा रहा है. करीब 400 एक्सचेंज पर यह ट्रेडिंग हो रही है.