स्टॉक मार्केट में निवेशक अक्सर किसी ऐसे शेयर की तलाश में जो उन्हें करोड़पति बना दे. आज हम एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कम समय में निवेशकों को मालामाल कर दिया. यह मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के शेयर (Mannapuram Finance Share) हैं, जिसकी कीमत कभी एक रुपये के टॉफी की कीमत से भी कम थी. हालांकि अभी इस कंपनी के शेयर की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है. ये अभी 200 रुपये प्रति शेयर के नीचे कारोबार कर रहा है और कुछ ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है.
पांच दिन में इतना चढ़ा ये शेयर
मंगलवार को मुनाफावसूली के चलते मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी (Mannapuram Finance) के शेयर 1.79 प्रतिशत गिरकर 164.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था. हालांकि पिछले पांच दिन के दौरान इसके शेयर 5 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. मोतीलाल ओसवाल ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है. इस कंपनी के स्टॉक ने एक महीने में 15 फीसदी और छह महीने में 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 170.40 रुपये और इसका एक साल का निचला स्तर 101.15 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.39 खबर रुपये है.
55 हजार रुपये वाले निवेशक बने करोड़पति
मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर (Mannapuram Finance Share) 8 दिसंबर 2006 को महज 90 पैसे में मिल रहे थे. अब ये 164 रुपये पर हैं यानी कि 17 साल में इसने 55 हजार रुपये निवेश करने वाले निवेशकों को करोड़पति बनाया है. पिछले एक साल में शेयरों की चाल 27 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 101.15 रुपये पर था. इसके बाद 10 महीने से भी कम समय में यह 68 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 4 दिसंबर 2023 को एक साल के हाई 170.50 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि इसमें मुनाफावसूली के कारण शेयरों में गिरावट जारी है.
मणप्पुरम फाइनेंस शेयर टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने नॉनगोल्ड सेगमेंट्स में मजबूत ग्रोथ और हाई अदर इनकम के चलते वित्त वर्ष 2024 में इसकी ईपीएस के अनुमान को 5 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 में 6 फीसदी बढ़ा दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि 2023 से 2026 इसका गोल्ड एमयू 10 फीसदी और कंसालिडेटेड 20 फीसदी चक्रवृद्धि दर की रफ्तार से बढ़ सकता है. ऐसे ही कई वजह की वजह से ब्रोकरेज फर्म ने 180 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)