scorecardresearch
 

इन 40 कंपनियों ने किया डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान, जानें- रिकॉर्ड डेट

अगले पांच दिनों में 40 से ज़्यादा कंपनियों के शेयर डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे. इनमें से ज़्यादातर शेयरों में डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथियां भी होंगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनी डिविडेंड जारी करेंगी. 

Advertisement
X
40 कंपनियों ने डिविडेंड और बोनस शेयर का किया ऐलान
40 कंपनियों ने डिविडेंड और बोनस शेयर का किया ऐलान

इन दिनों कंपनियों के नतीजों का दौर चल रहा है, जिस कारण शेयर बाजार में इन कंपनियों पर असर भी दिखाई दे रहा है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनियां डिविडेंड, बोनस शेयर, स्‍टॉक स्प्ल्टि जैसी चीजों का भी ऐलान कर रही हैं. अगले हफ्ते 40 कंपनियां ये चीजें देने वाली हैं, जिसमें सबसे ज्‍यादा एक्‍स डिविडेंड जारी करने वाली कंपनियां हैं. इनके रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान हुआ है. 

एक्‍स डिविडेंड, स्‍टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देने के कारण अगले हफ्ते इन कंपनियों पर निवेशकों का फोकस रहेगा. इसमें से भी सबसे ज्‍यादा दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों की नजर कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd), कोलगेट पामोलिव (इंडिया) प्राइवेट, रेलटेल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), प्रीमियर पॉलीफिल्म लिमिटेड जैसी कंपनियों पर रहने वाला है. 

अगले पांच दिनों में 40 से ज़्यादा कंपनियों के शेयर डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे. इनमें से ज़्यादातर शेयरों में डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथियां भी होंगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनी डिविडेंड जारी करेंगी. 

ये कंपनियां देंगी डिविडेंड 

  • कोलगेट-पामोलिव इंडिया ने सितंबर तिमाही के परिणामों के साथ 24 रुपये प्रति शेयर का एक्‍स-डिविडेंड देने की घोषणा की, जिसकी रिकॉर्ड तिथि 4 नवंबर है. 
  • कोल इंडिया ने 2025 वित्तीय वर्ष के लिए अपना पहला एक्‍स डिविडेंड देने का ऐलान किया, जो 15.75 रुपये है. इसके तिमाही परिणामों के साथ-साथ 5 नवंबर को रिकॉर्ड तिथि के साथ है. 
  • अजंता फार्मा लिमिटेड ने अपने तिमाही परिणामों के साथ 28 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है. 
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 29 रुपये का अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड भुगतान घोषित किया है, जिसमें 19 रुपये प्रति शेयर का एक्‍स डिविडेंड और 10 रुपये प्रति शेयर का स्‍पेशल डिविडेंड शामिल है. इस भुगतान की रिकॉर्ड तिथि भी 6 नवंबर है. 
  • रेलटेल कॉर्पोरेशन ने 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 6 नवंबर है.  
  • नुवामा वेल्थ ने हाल ही में 63 रुपये प्रति शेयर का एक्‍स-डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर है. 
  • नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने को कहा है और इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 6 नवंबर है. 
  • श्रीराम फाइनेंस ने अपने तिमाही परिणामों के साथ 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगा, जिसकी रिकॉर्ड तिथि 7 नवंबर है. 
  • कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज ने 25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो 14.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश और 10.5 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश शामिल है. रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर है. 

स्टॉक स्प्लिट 
मोटिसंस ज्वैलर्स ने पहले स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी, जिसमें 10 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले एक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले 10 शेयरों में बदल दिया गया था. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर है. प्रीमियर पॉलीफिल्म्स ने भी स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, जिसमें 5 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के पांच शेयरों में बदल दिया गया है. इस स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement