scorecardresearch
 

Canada से दुश्मनी? इन 10 भारतीय कंपनियों में निवेश... Paytm-Nykaa से लेकर बड़े बैंक

Canadian Pension Fund Investmet : कनाडा और भारत में टेंशन का असर कूटनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच व्यापार के साथ ही निवेश पर भी पड़ सकता है. कैनेडियन पेंशन फंड ने भारत की कई कंपनियों में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.

Advertisement
X
भारत की कई कंपनियों और बैंकों में है कनाडा पेंशन फंड का निवेश
भारत की कई कंपनियों और बैंकों में है कनाडा पेंशन फंड का निवेश

बड़ी व्यापारिक साझेदारी रखने भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच बड़ी टेंशन चल रही है. बीते दिनों कनाडा ने बिना कोई कारण बताए ही भारत के साथ ट्रेड मिशन को रोकने का ऐलान कर दिया. वहीं भारत ने भी कनाडा के एक सीनियर डिप्लोमेट ओलिवियर सिलवेस्टर (Olivier Sylvester) को निष्कासित कर दिया है. कूटनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच जारी इस तनाव का असर अब व्यापार पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है. गौरतलब है कि कनाडा पेंशन फंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIN) भारत में कई कंपनियों में निवेश किया है और इस टेंशन से इस पर भी प्रभाव पड़ सकता है.  

1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश 
कनाडा पेंशन फंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIN) की ओर से इन्वेस्टमेंट हासिल करने वाली भारतीय लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियों की लिस्ट लंबी है. इसमें कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato), ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) से लेकर टेक दिग्गज विप्रो (Wipro) तक इसमें शामिल है. इन भारतीय कंपनियों में CPPIN का कुल इन्वेस्टमेंट अनुमानित 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बैठता है.  

Kotak Mahindra Bank: एक रिपोर्ट में कनाडा पेंशन फंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड के निवेश का डाटा पेश करते हुए बताया गया है कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर में बड़ा नाम कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में  CPPIN ने बड़ा निवेश किया है. इस बैंक में इसकी 2 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है और इन्वेस्टमेंट का आंकड़ा बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक लगभग 9,500 करोड़ रुपये के आस-पास है.

Advertisement

ICICI Bank: इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को भी कनाडा पेंशन फंड से निवेश मिला हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो ICICI के अमेरिकी लिस्टेड स्टॉक्स में कनाडा पेंशन फंड की इन्वेस्टमेंट  वैल्यू 10 मिलियन डॉलर के आस-पास है. 

Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो में कनाडा पेंशन फंड की ओर से जो निवेश किया गया है, जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक फंड के पास Zomato में करीब 2.37 फीसदी की हिस्सादारी है और इसकी कीमत वर्तमान शेयर भाव के हिसाब से 2,078 करोड़ रुपये होती है.  

Paytm: विजय शेखर शर्मा के नेतृत्व वाले ऑनलाइन पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) भी उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल है, जिसमें CPPIN ने निवेश किया हुआ है. पेटीएम में कनाडा पेंशन फंड ने एंकट इन्वेस्टर के तौर पर 1.76 फीसदी हिस्सेदारी के लिए इन्वेस्टमेंट किया है और ताजा स्टॉक प्राइश के अनुसार ये लगभग 970 करोड़ रुपये होती है. 

Wipro/Infosys: टेक सेक्टर में भारत समेत दुनियाभर में डंका बजाने वाली दिग्गज कंपनी इंफोसिस के अमेरिका में लिस्टेड शेयरों में कनाडा पेंशन फंड ने लगभग 22 मिलियल डॉलर का निवेश किया हुआ है. वहीं टेक सेक्टर की एक और बड़ी भारतीय कंपनी विप्रो (Wipro) में फंड की इन्वेस्टमेंट वैल्यू करीब अमेरिकी लिस्टेड शेयरों में लगभग 11.92 मिलियन डॉलर है. 

Advertisement

Nykaa: भारतीय फैशन एंड ब्यूटूी ब्रांड नायका (Nykaa) के एंकर इन्वेस्टर्स में लिस्ट में भी कनाडा पेंशन फंड शामिल है. Anchor Investors के रूप में फंड ने नायका में करीब डेढ़ फीसदी की हिस्सेदारी ली हुई है और शेयर प्राइस के हिसाब से देखें तो ये इन्वेस्टमेंट वैल्यू लगभग 620 करोड़ रुपये होती है. 

Delhivery: देश में लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर डेल्हीवरी (Delhivery) में मोटा इन्वेस्टमेंट करते हुए CPPIN ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी हुई है. जून 2023 तिमाही तक फंड के पास Delhivery मे कुल 6 फीसदी स्टेक थे. ये खरीदारी बीते साल 2022 में तब की गई थी, जबकि कंपनी ने स्टॉक मार्केट डेब्यू किया था. अगर वर्तमान भाव पर इस हिस्सेदारी को देखें तो ये करीब 1800 करोड़ से ज्यादा होती है. 

Indus Tower: इस कंपनी में भी कनाडा पेंशन फंड ने निवेश किया है और 2.18 फीसदी हिस्सेदारी के आधार पर इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है. अगर अन्य कंपनियों की बात करें तो पीरामल एंटरप्राइजेज समेत कई बड़ी कंपनियों में CPPIN ने अपने पैसे लगाए हुए हैं या फिर विभिन्न सेक्टर्स में करार किया हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement