गिर सकता है बाजार शेयर बाजार में पूरे दिन बिकवाली का दबाव बना रहा. जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 773.11 (1.31 फीसदी) गिरकर 58,152.92 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 231.10 अंक (1.31 फीसदी) लुढ़ककर 17,374.75 अंक पर बंद हुआ. इसी के साथ देश का IIP दिसंबर में घटकर 0.4% पर आ गया है. नवंबर में ये 1.3% था
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लेकर जो टीजर लॉन्च किया है. उससे पता चलता है कि कंपनी एक साथ 3 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों की पहली झलक इसी साल जुलाई में दिखाने जा रही है. कंपनी ने इसका टीजर लॉन्च कर दिया है.
Welcome to a reimagined world of Born Electric vehicles. Electrifying presence & exhilarating performance brought to you by our team of global designers and experts.
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) February 11, 2022
Coming soon | July 2022
Follow @born_electric to stay plugged-in. #BornElectricVision pic.twitter.com/mZO34Qa3PU
देश के औद्योगिक उत्पादन में कमी आई है. NSO के आंकड़े के मुताबिक दिसंबर 2021 में देश का IIP 0.4% रहा है. ये बीते 10 महीने का सबसे निचला स्तर है. नवंबर 2021 में IIP 1.3% था.

अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Ports and Special Economic Zone Limited ने पश्चिम बंगाल में हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. इसी के साथ उनके समूह ने राज्य के मैरीटाइम सेक्टर में अपनी ऑफिशियल एंट्री कर ली है.
प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स करीब 480 अंक गिरा हुआ था. जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 636 अंक से ज्यादा गिरकर 58,300 अंक से नीचे आ गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 17,400 अंक के पास आ गया. एक समय सेंसेक्स 1000 अंक तक गिर गया था. बाद में दिन के कारोबार के दौरान बाजार ने कुछ रिकवरी की, लेकिन पूरे दिन बिकवाली का दबाव साफ बना रहा. जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 773.11 (1.31 फीसदी) गिरकर 58,152.92 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 231.10 अंक (1.31 फीसदी) लुढ़ककर 17,374.75 अंक पर बंद हुआ.
कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर CCPA ने GlaxoSmithKline (GSK) Consumer Healthcare Ltd को भारत में Sensodyne Products का विज्ञापन Discontinue करने का निर्देश दिया है. सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) के अनुसार, इस ऐड को दूसरे देशों के डेंटिस्ट एंडोर्स करते हैं. CCPA ने भ्रामक विज्ञापन और ब्रॉडकास्ट और ऑनलाइन मोड के जरिए प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए अनुचित व्यापार तरीकों का इस्तेमाल करने को लेकर Naaptol Online Shopping Limited के खिलाफ भी आदेश पारित किया है.
मारुति सुजुकी इंडिया अपनी New Age Baleno को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने शुक्रवार को इसका नया टीजर लॉन्च किया है. आप भी इसे यहां देख सकते हैं...
अडानी विल्मर का स्टॉक बीएसई (BSE) पर 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 407 रुपये पर खुला. कुछ ही देर में यह और चढ़कर 419.90 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि स्टॉक इस लेवल को बहुत देर संभाल नहीं पाया. इसके बाद जैसे-जैसे सेंसेक्स गिरा, उसी तर्ज पर यह स्टॉक भी गिरता गया. एक समय यह करीब 8 फीसदी गिरकर 351.10 रुपये तक आ गया. बाद में इसने रिकवरी की, लेकिन ओपनिंग की तुलना में गिरा हुआ था. दिन के 11:30 बजे अडानी विल्मर स्टॉक 385 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था.
रिजल्ट आने के बाद शुक्रवार को जैसे ही बाजार खुला, लोग यह स्टॉक बेचने लग गए. इसके कारण बीएसई पर यह स्टॉक एक समय 9 फीसदी से ज्यादा गिरकर 85.85 रुपये पर आ गया. यह कल 94.50 रुपये पर बंद हुआ था और आज इसकी तुलना में गिरकर 92.90 रुपये पर खुला. यही Zomato Stock के लिए आज का हाई भी रह गया, क्योंकि कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही यह गिरने लग गया. दोपहर 12 बजे यह स्टॉक करीब 6 फीसदी गिरा हुआ था और 89 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा था.
इस सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) के लिए बुरा साबित हो रहा है. घरेलू शेयर बाजार ने न सिर्फ 3 दिनों की तेजी खो दी, बल्कि सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट में से एक की चपेट में आ गया. बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक से ज्यादा गिर गया था और थोड़ी ही देर में यह करीब 1000 अंक तक नीचे आ गया. निफ्टी (Nifty) का भी बुरा हाल है.
आज सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के प्रस्तावित आईपीओ का ड्राफ्ट सेबी के पास जमा होने वाला है. बीमा नियामक इरडा के बोर्ड से पहले ही इसे मंजूरी मिल चुकी है. आज एलआईसी के बोर्ड की भी अहम बैठक होने वाली है. ड्राफ्ट सबमिट होते ही आईपीओ के साइज से लेकर प्राइस बैंड जैसी जानकारियां सामने आ सकती हैं. इससे यह भी पता चल जाएगा कि सरकार कितनी हिस्सेदारी बेचने वाली है.
SGX Nifty की करीब 1 फीसदी की गिरावट से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे कि आज घरेलू बाजार नुकसान में रह सकते हैं. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स करीब 480 अंक गिरा हुआ था. जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 636 अंक से ज्यादा गिरकर 58,300 अंक से नीचे आ गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 17,400 अंक के पास आ गया.