scorecardresearch
 

जिस बड़ी कंपनी को बेचना चाहती है सरकार, उसने कमाया जोरदार मुनाफा, बांटेगी डेविडेंट

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के लिमिटेड (BPCL) ने मार्च की तिमाही में जोरदार मुनाफा हासिल किया है. साथ ही कंपनी ने बोर्ड ने कहा कि वो अपने शेयरहोल्डर्स को डेविडेंट देंगे. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में चार फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

Advertisement
X
BPCL ने कमाया जोरदार मुनाफा.
BPCL ने कमाया जोरदार मुनाफा.

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने मार्च तिमाही में जोरदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की आमदनी अनुमान से बेहतर रही है. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में BPCL का स्टैंडअलोन मुनाफा 158.99 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,477.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में BPCL का मुनाफा 2501.08 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर की तिमाही में कंपनी ने 1,959.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

स्टैंडअलोन रेवेन्यू बढ़ा

मार्च की तिमाही में BPCL का रेवेन्यू भी बढ़ा है. चौथी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 8.3 फीसदी बढ़कर 1,33,413.81 करोड़ रुपये रहा. वहीं, पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,23,382 करोड़ रहा था. अगर तिमाही के आधर पर देखें तो BPCL का मुनाफा सपाट रहा है. 

कंसोलिडेटेड मुनाफा

मार्च की तिमाही में BPCL का खर्च बढ़ा है. ये बढ़कर 1,24,668.36 रुपये पर पहुंच गया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 6,870.47 करोड़ रहा. ये आंकड़ा एक साल पहले इसी तिमाही में 2,559.17 करोड़ रुपये रहा था. 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में BPCL का मार्केट सेल्स पिछले वित्त वर्ष के 42.51 एमएमटी की तुलना में 48.92 एमएमटी रही. सेल्स में बढ़ोतरी मुख्य रूप से एटीएफ (65.64%), एचएसडी-रिटेल (25.36%), और एमएस-रिटेल (18.01%) में देखी गई.

Advertisement

डिविडेंट बांटेगी कंपनी

BPCL के बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंट का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने बताया कि वो प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू पर चार रुपये का डिविडेंट देगी. हालांकि, अभी इस फैसले पर वार्षिक जनरल मीटिंग में मुहर लगना बाकी है. BPCL के शेयर सोमवार को एनएसई पर 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 362.10 रुपये के भाव पर बंद हुए.

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में चार फीसदी से अधिक की तेजी आई है. वहीं, पिछले एक साल में इसके स्टॉक की प्राइस वैल्यू में 9 फीसदी से अधिका इजाफा हुआ है. साल 2000 से लेकर अब तक BPCL ने अपने शेयरहोल्डर्श को चार बार बोनस दिए हैं.  

BPCL को बेचने की कोशिश में सरकार

सरकार पिछले करीब 3 साल से बीपीसीएल में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाह रही है. पहले सरकार ने इस कंपनी में अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही थी. लेकिन पिछले साल सरकार ने अपनी समूची 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश वापस ले ली थी. फिलहाल इस कंपनी का विनिवेश ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है और हाल के समय में इसपर किसी भी तरह का अपडेट नहीं आया है.

 

Advertisement
Advertisement