लोग अपनी सेविंग को बढ़ाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से म्यूचुअल फंड और स्टॉक में पैसा लगा रहे हैं, ताकि वे आने वाले समय में एक मोटा पैसा जमा कर पाएं. शेयर बाजार में निवेश करना ज्यादा रिस्की माना जाता है, लेकिन इसमें FD के मुकाबले ज्यादा मुनाफा भी मिल सकता है. वहीं सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले असेट की बात करें तो वह Bitcoin है, जिसने कुछ सालों में कमाल का रिटर्न दिया है. आज 1 बिटकॉइन की कीमत 1 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है.
बिटकॉइन शुक्रवार को 'करोड़पति' बन गया, क्योंकि सबसे पुराना डिजिटल टोकन पिछले 24 घंटों में लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चतम $116,906.22 पर पहुंच गया. अपने नए हाई लेवल 85.85 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के रेट के अनुसार, भारत में एक Bitcoin का प्राइस 1,00,36,400 रुपये हो चुका है. यानी कह सकते हैं कि अब यह एक 'करोड़पति' असेट बन चुका है.
सिर्फ 2 रुपये ही तो लगाने थे?
15 साल पहले बिटकॉइन की कीमत $0.04865 थी, जो उस समय 46 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के रेट पर करीब 2.25 रुपये थी. Bitcoin ने पिछले 15 सालों में 44.80 लाख गुना रिटर्न दिया है, जो भारतीय रुपये के संदर्भ में 44,60,00,000 प्रतिशत रिटर्न है. ऐसे में किसी ने 2.25 रुपये का भी 1 बिटकॉइन खरीद लिया होता तो आज वह करोड़पति होता.
बिटकॉइन में क्यों आ रही इतनी तेजी?
बिटकॉइन तकनीकी और बुनियादी, दोनों कारणों से तेजी से बढ़ रहा है. बिटकॉइन के दाम में उछाल के कई कारण हैं, जिसमें बढ़ते संस्थागत निवेश, ट्रंप की क्रिप्टो नीति और एसएंडपी ग्लोबल इंडेक्स में कॉइनबेस की एंट्री शामिल है. बाययूकॉइन के CEO शिवम ठकराल ने कहा कि कई प्रयासों के बाद, व्यवसायों द्वारा अपनाए जाने, ईटीएफ के मजबूत प्रवाह और वैश्विक नियामकीय समर्थन के कारण बिटकॉइन ने $116,000 का स्तर पार कर लिया है.
Pi42 के को-फाउंडर और सीईओ अविनाश शेखर ने कहा कि Cripto Market में तेजी बढ़ रही है, जो इस बात का संकेत है कि हम इस तेजी के सबसे निर्णायक चरण में एंट्री कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे मंदी की स्थिति समाप्त हुई है, उस हिसाब से तेजी आई है.
शुक्रवार को बिटकॉइन का कुल बाजार पूंजीकरण 2.232 ट्रिलियन रहा और पिछले 24 घंटों में इसकी ट्रेडिंग मात्रा में लगभग 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कॉइन मार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान 100 अरब से ज्यादा प्राइस के बिटकॉइन का ट्रांजेक्शन हुआ है.
(नोट- बिटकॉइन में निवेश जोखिम भरा हो सकता है. Aajtak.in किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से मदद जरूर लें.)