भारतीय शेयर बाजार में आज शानदार तेजी आई है. इस बीच एक मिनीरत्न कंपनी के शेयर 10 फीसदी तक भागे हैं और आज इसका भाव 4650 रुपये के पार पहुंच चुका है. इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मालामाल किया है, जो कभी 24 रुपये का शेयर हुआ करता था. निवेशकों को इसने 1999 से लेकर अबतक 18,682.26% का रिटर्न दिया है. यह कंपनी मल्टी टेक्नोलॉजी फर्म BEML है, जिसे पहले Bharat Earth Movers Ltd के नाम से जानी जाती थी.
2.48 बजे तक शुक्रवार को BEML के शेयर 8.63% चढ़कर 4,658 पर कारोबार कर रहे थे, जबकि इंट्राडे के दौरान इस शेयर में 10 फीसदी तक की उछाल हाई थी. शेयर में इस तेजी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह शेयर टेक्निकल तौर पर काफी अच्छा दिख रहा है. वहीं कुछ का अलग व्यू पॉइंट है. आइए जानते हैं इस शेयर में तेजी कहां तक टिकने वाली है और इसका टारगेट क्या हो सकता है?
कहां तक जाएगा ये शेयर?
एलारा सिक्योरिटीज ने कंपनी के मैनेजमेंट के साथ हाल ही में हुई बैठक के बाद कंपनी पर पॉजिटिव नजरिया रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि बीईएमएल के पास वित्त वर्ष 2026 तक 22,000-23,000 करोड़ रुपये का महत्वाकांक्षी ऑर्डर बुक ऑर्डर बुक टारगेट तय है.
इसने मार्च FY27E P/E के 37 गुना के आधार पर BEML के शेयर के लिए 4,860 रुपये का टारेगेट दिया है. टेक्निकल तौर पर बीईएमएल को 4,140-4,400 रुपये के दायरे में सपोर्ट मिल सकता है, जबकि 4,800 रुपये से ऊपर का ब्रेकआउट आगे तेजी का संकेत दे रहा है.
एंजेल वन में सीनियर एक्सपर्ट ओशो कृष्ण ने कहा, 'बीईएमएल ने आज एक मजबूत कदम देखा है और हफ्ते चार्ट पर एक शानदार तेजी का अनुमान है. काउंटर को 4,200-4,140 रुपये के क्षेत्र के पास एक मजबूत सपोर्ट है, जबकि उच्च अंत में, अगला संभावित टारगेट निकट अवधि में 4,800 रुपये के आसपास देखा जाता है.
टेक्निकल पर कैसा है ये शेयर?
यह शेयर 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200 सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर कारोबार कर रहा था. इसका 14 डे सापेक्ष शक्ति सूचकांक (RSI) 70.07 पर आया, जो इसके ओवरबॉट होने का संकेत देता है. बीएसई के अनुसार, कंपनी के शेयर का प्राइस टू अर्निंग (पी/ई) अनुपात 73.81 है, जबकि प्राइस टू बुक (पी/बी) मूल्य 7.61 है. प्रति शेयर आय (EPS) 63.22 रही, जबकि इक्विटी पर रिटर्न (ROE) 10.31 रहा. ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, बीईएमएल का एक साल का बीटा 1.43 है, जो उच्च अस्थिरता को दर्शाता है.
शेयर प्राइस हिस्ट्री
मल्टी टेक्निकल फर्म के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो इस शेयर ने एक महीने में 31 फीसदी की तेजी दिखाई है. छह महीने में यह शेयर 12 फीसदी उछला है. इस साल सिर्फ 14 प्रतिशत की तेजी आई है. 5 साल में यह शेयर 614 प्रतिशत उछला है. 1999 की शुरुआत में यह शेयर सिर्फ 24 रुपये के भाव पर था, जो अब 4658 रुपये पर है. इस अवधि में अधिकतम इस शेयर में 18,682.26% की तेजी आई है. यानी अगर किसी ने इस शेयर में तब 1 लाख रुपये लगाए होते तो यह 1 लाख आज के शेयर में करीब 1 करोड़ 88 लाख रुपये हो जाते.
क्या करती है ये कंपनी?
BEML रक्षा मंत्रालय के अधीन एक मल्टी टेक्निकल फर्म है. यह डिफेंस, रेल, बिजली, खनन और निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है. मार्च 2025 तक, सरकार के पास PSU में 54.03 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग ब्रोकरेज के टारगेट, एक्सपर्ट्स के अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)