
शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में है. रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी बारबेक्यू नेशन (Barbeque Nation) के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है. दो दिन में बारबेक्यू नेशन के शेयरों ने करीब 42 फीसदी का तगड़ा मुनाफा दिया है.
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी
सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 224 अंकों की तेजी के साथ 49,885.26 पर खुला. सुबह 10.30 बजे के बाद सेंसेक्स 457 अंकों की उछाल के साथ 50,118.08 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56 अंक की उछाल के साथ 14,875.65 पर खुला और सुबह 10.30 बजे के बाद 159 अंकों की उछाल के साथ 14,959.90 पर पहुंच गया.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 84.45 अंकों की तेजी के साथ 49,746.21 पर बंद हुआ. इसी तरह से निफ्टी 54.75 अंकों की तेजी के साथ 14,873.80 पर बंद हुआ.
मेटल सेक्टर में 4 फीसदी की, जबकि इन्फ्रा और आईटी इंडेक्स में एक-एक फीसदी की तेजी आई है. इसी तरह बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में आधा-आधा फीसदी की तेजी आई है.
खराब लिस्टिंग के बावजूद तगड़ा मुनाफा
आज बारबेक्यू नेशन का शेयर बीएसई पर सुबह 662.95 रुपये में खुला और थोड़ी ही देर में यह 20 फीसदी उछलकर 708.45 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद इसमें अपर सर्किट लग गया. गौरतलब है कि बारबेक्यू नेशन के शेयर में बुधवार को भी करीब 20 फीसदी का उछाल आया था. इस तरह बारबेक्यू नेशन के शेयर में दो दिन में करीब 42 फीसदी का उछाल आ चुका है.
इसमें पैसा लगाने वालों ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है. हालांकि बुधवार को बारबेक्यू नेशन के आईपीओ की लिस्टिंग अच्छी नहीं रही थी. इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 498-500 रुपये था. इसी तरह बीएसई पर यह करीब 1.6 फीसदी कम 492 रुपये पर लिस्ट हुआ. बुधवार सुबह 10.42 तक इसके शेयर की कीमत 590.94 रुपये पर पहुंच गई. इसके बाद इस शेयर में अपर सर्किट लग गया.
सेंसेक्स का हाल

बुधवार को बाजार में थी तेजी
बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी थी. शेयर बाजार में कारोबार हरे निशान में शुरू हुआ था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 76 अंक की तेजी के साथ 49,277.09 खुला. इसके बाद इसमें लगातार बढ़त होती गई. दोपहर 1.15 के आसपास सेंसेक्स करीब 699 अंकों की उछाल के साथ 49,900.13 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 460.37 अंकों की तेजी के साथ 49,661.76 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ 14,716.45 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 135.55 अंकों की तेजी के साथ 14,819.05 रुपये पर बंद हुआ.