शेयर बाजार में आज शानदार रिकवरी देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक गिर गया था, लेकिन बाजार बंद होने तक इसने शानदार रिकवरी दर्ज की. Sensex 218 अंक चढ़कर 81,224.75 पर बंद हुआ, जो आज के निचले स्तर 80,409.25 से 815 अंक ज्यादा है. वहीं Nifty की बात करें तो यह शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा टूटकर 24,567.65 पर पहुंच गया था, लेकिन बाजार बंद होने तक यह 113 अंक चढ़कर 24,863.40 पर बंद हुआ. ऐसे में कहा जा सकता है कि सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 800 अंक और निफ्टी 300 अंक चढ़कर बंद हुआ.
Bank Nifty में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, जो 800 अंक से ज्यादा चढ़कर 52,094 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स में तगड़ी उछाल की वजह कई बैंकों के के तिमाही नतीजे शानदार रहने के कारण हुआ है. खासकर एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में 5 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल देखी गई. वहीं आज बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही, जबकि 11 शेयर गिरावट पर थे.
बीएसई सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस रहा, जो 4.6 फीसदी टूटकर 1878 रुपये पर बंद हुआ. इसके बाद एशियन पेंट्स और नेस्ले के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई है. तेजी वाले शेयरों की बात करें तो Axis Bank 5.57 प्रतिशत चढ़कर 1195.25 पर बंद हुआ. वहीं ICICI Bank 2.5 फीसदी, टाटा मोटर्स 2 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.94 प्रतिशत और जेएसडब्लू 1.76 फीसदी चढ़ा.
इन शेयरों ने पलटी बाजी
90 हजार करोड़ की कमाई
एक दिन पहले बीएसई मार्केट कैप 4,57,25,183.01 करोड़ रुपये था, जो आज 90 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,15,369 करोड़ रुपये हो चुका है. यानी निवेशकों की आज कमाई 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हुई है.