अगर आप आने वाले तीन दिनों में मुंबई जा रहे हैं और सोच रहे हैं कि Taj या Lalit होटल में ठहरने की, तो फिर हो सकता है कि आपको वहां कमरा न मिले. दरअसल, एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी कल राधिका मर्चेंट के साथ (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) के साथ होने जा रही है. शादी के ये फंक्शन तीन Mumbai के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड प्लाजा में होगा. अंबानी के बेटे की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए तमाम बड़े होटल लगभग पूरी तरह बुक बताए जा रहे हैं. यही नहीं BKC स्थित कई कंपनियों ने तो अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम लेने के लिए कह दिया है.
15 जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम का ऐलान!
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कल 12 जुलाई 2024 को होने वाली शादी का जश्न जारी है. शादी का ये तीन दिवसीय फंक्शन बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Plaza) में होगा. अंबानी फैमिली के इस ग्रांड फंक्शन में देश ही दुनिया के भर से दिग्गज हस्तियां आने वाली हैं और इनको लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. जिस जगह समारोह होगा उस बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मौजूद कुछ कंपनियों के कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को 15 जुलाई तक के लिए घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम (WFH) करने के लिए कह दिया गया है, क्योंकि इस शादी को लेकर वहां की कुछ सड़कों का मार्ग बदला गया है और इसके साथ ही सामान्य वाहनों की एंट्री पर बैन लगाया गया है.
Taj-Lalit जैसे बड़े होटल हाउसफुल
Anant-Radhika Wedding में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी ने दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों को आमंत्रित किया है. इसमें बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान से लेकर तमाम सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगे, तो वहीं कई राज्यों के सीएम, राजीनितिक हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा अंबानी के विदेशी मेहमान भी इस शादी समारोह में पहुंचने वाले हैं, जिनमें डेविड बेकहम और विक्टोरिया वेकहम जैसे नाम शामिल हैं.
यहां तक कि इस ग्रांड वेडिंग फंक्शन के यादगार पलों को कैद करने के लिए लॉस एंजिल्स (Los Angeles) से टॉप लेवल फोटोग्राफर और कैमरा पर्सन को बुलाया गया है. इन विदेशी मेहमानों के लिए मुकेश अंबानी ने प्राइवेट जेट की व्यवस्था की है. इसके अलावा इनके ठहरने के लिए मुंबई में आईटीसी (ITC), ललित (Hotel Lalit) और ताज (Taj Hotel) जैसे होटलों को पूरी तरह से बुक कर लिया गया है.
अनंत-राधिका की शादी में सितारों की महफिल
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में Anant Ambani की शादी का जश्न बीते 29 जून को निजी पूजा के साथ शुरू हुआ था और इसके बाद मामेरू, संगीत और हल्दी सेरेमनी औक शक्ति पूजा जैसे समारोह किए जा चुके हैं. इस बीच अंबानी की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई हैं. Mukesh Ambani Guest List पर गौर करें, तो इसमें अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान समेत बॉलीवुड से बॉलीवुड से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, विक्की कौशल समेत अन्य शामिल होंगे.
अमेरिकी रियलिटी स्टार किम कार्दशियन के मेकअप आर्टिस्ट, मारियो डेडिवानोविक, यूएस टिकटॉकर और कंटेंट क्रिएटर जूलिया चाफे और हेयर स्टाइलिस्ट क्रिस एपलटन को भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का न्योता भेजा गया है. कैनेडियन रैपर और सिंगर ड्रैक (Drake), अमेरिकी सिंगर लाना डेल रे (Lana Del Rey) और Adele शादी में शामिल होने मुंबई पहुंच सकती हैं.
राजनीतिक जगत की ये हस्तियां शामिल होंगी!
राजनीतिक जगत की जिन दिग्गज हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है, उनमें महाराष्ट्र से ठाकरे फैमिली (Thackeray Family) के अलावा देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknaath Shinde) शामिल हैं. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naydu), उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan), आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TCM) सुप्रीमो ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शामिल होंगे.
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भी न्योता भेजा गया है. अंबानी के अन्य मेहमानों में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं.