scorecardresearch
 

3 दिन में 42% रिटर्न... आज भी 17 फीसदी की तेजी, कूलर बनाती है कंपनी, खरीदें या नहीं?

एयर कूलर कंपनी Symphony Ltd के शेयरों में ये तेजी जून तिमाही नतीजे आने के बाद हुआ है. पहली तिमाही में कंपनी ने उम्‍मीद से ज्‍यादा इनकम की है. साल दर साल के दौरान Symphony Ltd को बिजनेस में 118 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है.

Advertisement
X
कूलर बनाने वाली कंपनी के शेयर में शानदार तेजी
कूलर बनाने वाली कंपनी के शेयर में शानदार तेजी

शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्‍स 79,312.80 अंक और Nifty 24,245.30 अंक पर कारोबार कर रहा है. इस बीच, एयर कूलर बनाने वाली कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है. कूलर बनाने वाली कंपनी के शेयर गुरुवार, 8 अगस्‍त को 17 प्रतिशत चढ़ गए. पिछले तीन दिन में इस शेयर में 42 प्रतिशत की ग्रोथ आई है. 

एयर कूलर कंपनी Symphony Ltd के शेयरों में ये तेजी जून तिमाही नतीजे आने के बाद हुआ है. पहली तिमाही में कंपनी ने उम्‍मीद से ज्‍यादा इनकम की है. साल दर साल के दौरान Symphony Ltd को बिजनेस में 118 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी ने अच्‍छा परफॉर्मेंश दिखाया है. ऐसे में उनका मानना है कि शेयर में बहुत अधिक तेजी आई है और अभी सुधार होने का इंतजार करना चाहिए. 

ये शेयर खरीदें या नहीं? 
यस सिक्योरिटीज ने कहा कि घरेलू बाजार में मांग में तेजी है और सिम्फनी की सहायक कंपनियों ने पहली तिमाही में प्रदर्शन में सुधार देखा, लेकिन ब्रोकरेज को लगता है कि इस साल अब तक 94 प्रतिशत की तेजी के बाद शेयर का वैल्‍यूवेशन चुनौतीपूर्ण है. 

यस सिक्योरिटीज ने कहा कि हमने चौथी तिमाही में इस शेयर को खरीदने के लिए अपग्रेड किया था और हमारे अपग्रेड के बाद शेयर में 51 फीसदी की तेजी आई है. मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए, हमारे वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के ईपीएस अनुमान में क्रमशः 18 फीसदी और 15 फीसदी की उछाल आई है. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि हम इसे 'न्यूट्रल' रेटिंग देते हैं क्योंकि शेयर की कीमत में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है और अब हमने 1,549 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर का मूल्य 45 गुना तय किया है. यस सिक्योरिटीज ने कहा कि इस स्टॉक को हर गिरावट पर खरीदा जाना चाहिए

शेयरों का प्रदर्शन 
गुरुवार को सिम्फनी के शेयर 16.71 प्रतिशत बढ़कर 1,747.65 रुपये पर पहुंच गए. पिछले तीन सत्रों में शेयर में 42 प्रतिशत की तेजी आई है. छह महीने के दौरान इस स्‍टॉक में 80 प्रतिशत और एक साल के दौरान 95 फीसदी से ज्‍यादा की ग्रोथ आई है.

 नुवामा ने कहा कि विदेशी सहायक कंपनियों के संचालन में सुधार और कम चैनल इन्वेंटरी से आने वाली तिमाहियों में सिम्फनी को मदद मिलेगी. यस सिक्योरिटीज ने कहा, "सिम्फनी वॉटर हीटर कैटेगरी में भी प्रवेश कर रही है, जहां कंपनी प्रतिस्पर्धी कीमतों पर फीचर से भरपूर वॉटर हीटर उपलब्ध कराएगी. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement