दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों की संपत्ति में भारी-उथल पुथल देखने को मिली है. बात करें, Top-10 Billonaires की, तो इनमें शामिल 9 अमीरों की संपत्ति में सुनामी सी आ गई है. बीते 24 घंटे में लैरी पेज से लेकर जेफ बेजोस तक और मार्क जुकरबर्ग से लेकर वॉरेन बफे तक को तगड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन दूसरी ओर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (World's Richest Elon Musk) और भी अमीर होते जा रहे हैं. इस गिरावट के बीच भी उनकी दौलत में 42 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
Musk ने झटके में कमाए ₹3.8 लाख करोड़
एक ओर जहां टॉप-10 अमीरों की संपत्ति में बीते 24 घंटों में तेज गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं सिर्फ एलन मस्क ही ऐसे अरबपति रहे, जिनकी ताबड़तोड़ कमाई हुई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, Elon Musk Networth में अचानक 42.2 अरब डॉलर (करीब 3.8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) का इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 683 अरब डॉलर हो गई है.
इस अरबपति को सबसे बड़ा झटका
महज एक दिन में जहां एलन मस्क ने तगड़ी कमाई कर डाली है, तो बड़े-बड़े दिग्गजों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 10 सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट में शामिल लैरी एलिसन को बड़ा झटका लगा है और उनकी नेटवर्थ (Larry Ellison Networth) में 8.85 अरब डॉलर (करीब 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा) की गिरावट आई है. इसके चलते उनकी कुल संपत्ति गिरकर 246 अरब डॉलर रह गई और वे लिस्ट में 5वें पायदान पर आ गए हैं.
जेफ बेजोस से मार्क जुकरबर्ग तक घाटे में
अन्य सबसे अधिक पैसे गवांने वाले अरबपतियों में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं, जिनकी संपत्ति (Mark Zuckerberg Networth) एक ही दिन में 5.3 अरब डॉलर (करीब 48000 करोड़ रुपये से ज्यादा) घटकर 218 अरब डॉलर पर आ गई. इसके अलावा अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ (Jeff Bezos Networth) में 5.22 अरब डॉलर (करीब 47000 करोड़ रुपये से ज्यादा) की गिरावट आई और ये घटकर 259 अरब डॉलर रह गई.
इन अमीरों ने भी गंवाई दौलत
Top-10 Billionaires List में शामिल जिन अन्य रईसों की संपत्ति में ये सुनामी देखे को मिली है, उनमें स्टीव बाल्मर को 3.55 अरब डॉलर (करीब 32000 करोड़ रुपये से ज्यादा) का नुकसान हुआ है और Steve Ballme Wealth कम होकर 161 अरब डॉलर रह गई. बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ (Bernar Arnault Networth) 2.48 अरब डॉलर (करीब 23000 करोड़ रुपये से ज्यादा) घटकर 204 अरब डॉलर, जबकि NVIDIA के फाउंडर जेन्सेन हुआंग की संपत्ति (Jensen Huang Networth) 2.16 अरब डॉलर (करीब 20000 करोड़ रुपये) कम होकर 152 अरब डॉलर रह गई.
दुनिया के दूसरे और तीसरे अमीर को इतना घाटा
दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे में भी लंबे समय से सबसे बड़े 10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. इनकी संपत्ति (Warren Buffett Networth) में भी गिरावट आई है और ये 118 मिलियन डॉलर (करीब 1065 करोड़ रुपये से ज्यादा) गिरकर 149 अरब डॉलर पर आ गई. इसके अलावा दुनिया के तीसरे सबसे अमीर सर्गेई ब्रिन की संपत्ति (Sergey Brin Wealth) 24 घंटे में 90 मिलियन डॉलर (करीब 812 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमी के साथ 267 अरब डॉलर पर आ गई. लैपी पेज की बात करें, जो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर हैं, उन्हें 70.5 मिलियन डॉलर (करीब 636 करोड़ रुपये से ज्यादा) का झटका लगा और उनकी नेटवर्थ (Larry Page Networth) इस गिरावट के बाद 287 अरब डॉलर रह गई.
अंबानी फायदे में, अडानी को घाटा
अगर बात करें, दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल भारतीय अरबपतियों की, तो पिछले 24 घंटों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) 342 मिलियन डॉलर (करीब 3088 करोड़ रुपये से ज्यादा) बढ़कर 99.9 अरब डॉलर हो गई है. वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani Networth 331 मिलियन डॉलर (करीब 2989 करोड़ रुपये से ज्यादा) घटकर 80.7 अरब डॉलर रह गई है.