scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

बिना गारंटी 20 लाख तक का लोन... सरकार कर रही मदद, 8वीं पास भी उठा सकते हैं लाभ!

सरकारी योजना
  • 1/7

केंद्र सरकार युवाओं और बिजनेस करने का इरादा रखने वालों की मदद कर रही है. उन्‍हें बिजनेस शुरू करने या फिर उसका विस्‍तार करने के लिए सरकार 20 लाख तक का लोन दे रही है. इसके लिए आपको कोई गारंटी देने की आवश्‍यकता नहीं है. यह कोलेटरल फ्री लोन है. 

दोगुना लाभ देती है ये स्‍कीम
  • 2/7

भारत सरकार की यह योजना पहले सिर्फ 10 लाख तक का लोन प्रोवाइड कराती थी, लेकिन अब इस योजना के तहत 20 लाख तक का लोन कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा FY2024-25 के बजट भाषण के दौरान इस योजना के तहत लोन की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना मतलब 20 लाख रुपये कर दिया था. 

 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • 3/7

हम जिस योजना की बात कर रहे हैं वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) है, जो 4 कैटेगरी में बिजनेस करने वालों को लोन देती है. ताकि वे समय-समय पर अपने बिजनेस को बढ़ा सकें. 

Advertisement
4 किश्‍त में मिलता है पैसा
  • 4/7

शिशु कैटेगरी के तहत 50 हजार रुपये, किशोर कैटेगरी के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक, तरुण के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक और  तरुण प्‍लस के तहत 10 से 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. 

कौन ले सकता है लाभ
  • 5/7

PM Mudra Yojana को मोदी सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था और इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया गया था, जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागर‍िक अप्‍लाई कर सकता है, चाहे वह  8वीं पास क्‍यों ना हो. इसके तहत कोई शैक्षणिक योग्‍यता नहीं है. 

कौन से डॉक्‍यूमेंट जरूरी
  • 6/7

 इस योजना के तहत आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, एक बिजनेस प्लान, KYC डॉक्यूमेंट और इनकम प्रूफ होना जरूरी है. 

कैसे करें अप्‍लाई
  • 7/7

अप्‍लाई करने के लिए आप ऑनलाइन https://www.mudra.org.in/ पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके अलावा, आप बैंकों में जाकर भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement