scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Billionaires Net Worth: दो भारतीय अरबपतियों के ₹80000Cr स्वाहा, 2025 में इन 10 अमीरों ने गंवाई सबसे ज्यादा दौलत

शिव नादर-अजीम प्रेमजी को इस साल बड़ा नुकसान
  • 1/6

साल 2025 खत्म होने वाला है और 2026 (New Year 2026) का आगाज होने वाला है. इस साल देश में अमीरों की तादाद (Indian Richest) में इजाफा हुआ, तो इन रईसों ने दौलत भी खूब गवांई है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों को देखें, तो आईटी सेक्टर से आने वाले दो भारतीय अरबपति शिव नादर और अजीम प्रेमजी वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक संपत्ति गंवाने वाले 10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. सिर्फ इन दो भारतीय अरबपतियों के 8.8 अरब डॉलर (करीब 80,000 करोड़ रुपये) स्वाहा हो गए हैं. 

शिव नादर को तगड़ा नुकसान
  • 2/6

शिव नादर को तगड़ा नुकसान
चालू कैलेंडर ईयर में Shiv Nadar-Azim Premji दोनों ही आईटी बिलेनियर्स की कंपनियों के शेयरों में 12-13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. इसकी सीधा असर इनकी संपत्ति पर भी देखने को मिला है. डेटा पर नजर डालें, तो एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर इस साल सबसे ज्यादा प्रभावित भारतीय अरबपति रहे हैं, जिनकी संपत्ति में 4.85 अरब डॉलर (करीब 44000 करोड़ रुपये)  की कमी आई है.फिलहाल उनकी नेटवर्थ (Shiv Nadar Networth) 38.2 अरब डॉलर है. 

अजीम प्रेमजी की संपत्ति इतनी घटी
  • 3/6

अजीम प्रेमजी की संपत्ति इतनी घटी
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विप्रो के अजीम प्रेमजी (Azim Premji Wipro) की नेटवर्थ में 3.97 अरब डॉलर (करीब 36,000 करोड़ रुपये) की गिरावट आई है. इसके बाद Azim Premji Networth कम होकर 26.9 अरब डॉलर रह गई है. कुल मिलाकर दोनों अरबपतियों को 2025 में 8.82 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. 

Advertisement
बिल गेट्स को सबसे बड़ा झटका
  • 4/6

बिल गेट्स को सबसे बड़ा झटका
सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले अरबपतियों में टॉप पर माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बिल गेट्स (Bill Gates) रहे हैं, जिनकी संपत्ति में 41.30 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है और Bill Gates Networth अब घटकर 117 अरब डॉलर रह गई है. दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट में लंबे समय तक टॉप-10 में शामिल रहे गेट्स अब खिसककर 16वें नंबर पर आ गए हैं. 

इस कनाडाई अरबपति को भी झटका
  • 5/6

इस कनाडाई अरबपति को भी झटका
बाइनेंस के को-फाउंडर चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) बिल गेट्स के बाद सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले अरबपतियों में शामिल रहे हैं. इस कनाडाई अरबपति की नेटवर्थ में इस साल अब तक 13.6 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट आ चुकी है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, इसके चलते इनकी कुल संपत्ति का आंकड़ा कम होकर 39.7 अरब डॉलर रह गया है. 

इन रईसों की संपत्ति में भी सेंध
  • 6/6

इन रईसों की संपत्ति में भी सेंध
इनके अलावा दुनिया के अन्य अमीरों को लगे झटके की बात करें, तो रूसी अरबपति Vladimir Potanin की संपत्ति में 2.63 अरब डॉलर की कई आई, तो अमेरिकी अरबपति Dustin Moskovitz (16 अरब डॉलर),  फिलिपींस के अरबपति Manuel Villar (12.6 अरब डॉलर), अमेरिकी बिजनेस टायकून Jeffery Hildebrand (5.16 अरब डॉलर), रूस के Mikhail Fridman (4.87 अरब डॉलर) और ऑस्ट्रेलिया के Mike Cannon-Brookes (3.98 अरब डॉलर) की संपत्ति गवांने वाले अमीर हैं. 

Advertisement
Advertisement