एक फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करेंगे. इस आम बजट से पहले 'आजतक' का खास मंच तैयार है. आपकी जेब से जुड़े सवालों पर मंत्रियों अर्थशास्त्रियों और विपक्षी नेताओं की बेबाक राय इस बजट 'आजतक' में रखी जाएगी.सोमवार को पूरे दिन विशेषज्ञ आम जनता से जुड़े सभी मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखेंगे. इस बार 'जनता को कैश पसंद है' बजट आजतक की थीम है. मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, अनंत कुमार और धर्मेंद्र प्रधान इसमें हिस्सा लेंगे.