कल 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश होगा. इस साल चुनाम प्रस्तावित हैं, इसलिए पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद पेश किया जाएगा. इससे पहले बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के बजट में महिलाओं पर विशेष फोकस होने का संकेत दिया है. बजट सत्र की शुरुआत में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने बताया कि बीते एक दशक में मोदी सरकार ने पहली बार क्या-क्या किया? उन्होंने एक-एक कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बोलीं- उपलब्धियों भरा रहा बीता वर्ष
बजट सत्र के शुरुआत के दौरान संसद में अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने कहा कि बीता वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है. दुनिया में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही इकोनॉमी के तौर पर आगे बढ़ा है. बीते दो तिमाहियों में देश की विकास दर (India Growth Rate) 7.5 फीसदी से ऊपर रही है, जो उत्साहित करने वाली है.
भारत को सबसे बड़ा समुद्र पुल Atal Setu मिला
राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया की संकटों के बीच भारत सबसे तेज गति से ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्था रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने कहा कि नए संदन भवन में मेरा बजट सत्र का पहला भाषण है. इसमें नए भारत के निर्माण का संकल्प भी है. बीता वर्ष भारत के लिए काफी अच्छा रहा. दुनिया की संकटों के बीच भारत सबसे तेज गति से ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्था रही. जी 20 समिट में भारत की भूमिका को दुनिया ने सराहा है.
भारत को सबसे बड़ा समुद्र पुल अटल सेतू मिला. उन्होंने कहा कि सरकार ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है. साथ ही कई विधेयक लेकर आई, जो अब कानून बन चुके हैं. ये ऐसे कानून हैं, जो भारत के सशक्तिकरण का मार्ग तय करेंगे.
राम मंदिर से धारा 370 तक का जिक्र
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में मेरी सरकार ने अनेकों कार्य किया है, जिसका इंतजार लोगों को सदियों से था. राम मंदिर बनाने से लेकर आर्टिकल 370 हटाने तक का कार्य पूरा किया है.
मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियां