शिक्षा के लिए 99 हजार 300 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया गया है और मार्च 2021 तक 150 नए डिप्लोमा इंस्टीट्यूट खोलने का ऐलान किया गया है. नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की गई है. आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या बढ़ाने और स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12 हजार 300 करोड़ रुपये आवंटित करने का भी ऐलान हुआ है.
इसके अलावा 12 बीमारियों के खिलाफ चलाए जाने वाले मिशन इंद्रधनुष का
विस्तार होगा. साल 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है,
जिसके लिए 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' नाम से अभियान चलाया जाएगा. साल 2022
तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 16 सूत्रीय एक्शन प्लान लाया जाएगा और
जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए 'किसान रेल' और
'किसान उड़ान योजना' शुरू की जाएगी.