अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने लालू परिवार पर उनकी बहन और परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आकाश यादव ने कहा, 'लालू परिवार में सबसे ज्यादा अगर किसी का शोषण हुआ है तो उसका नाम तेज प्रताप यादव है'. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूरे प्रकरण के पीछे तेजस्वी यादव हैं और उनके पिता को धमकाया गया, जिसके लिए प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.