बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में दो बड़ी आपराधिक वारदातें हुई हैं. मुजफ्फरपुर में एक इंजीनियर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. लुटेरों ने लूटपाट के दौरान इंजीनियर मोहम्मद मुमताज़ को उनके बेटों के सामने चाकू गोदकर मार डाला. अपराधी घर से कैश और ज्वेलरी लूटकर ले गए और साथ ही सीसीटीवी का हार्ड ड्राइव भी अपने साथ ले गए.