बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड दौरे पर हैं और वहीं से उन्होंने बिहार का माहौल बिगाड़ने वालों को चेतावनी दी है. उनका इशारा अररिया के सांसद प्रदीप सिंह के उस बयान की ओर था जो उन्होंने अररिया में दिया था. वहीं, तेजस्वी यादव के निशाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा भी थी और इसको लेकर माहौल बिगड़ने का अंदेशा जताकर तेजस्वी यादव ने ये चेतावनी नीतीश सरकार को दी है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, आज भाजपा के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उस सांसद को नीतीश कुमार जी ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी. तेजस्वी ने आगे लिखा, इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आजादी में सबका योगदान है. मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक मेरी सांस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हरेक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूंगा और मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे.