विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को जेडीयू नेता नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. नई सरकार में जेडीयू के कोटे से कुल आठ मंत्री बनेंगे जिसमें अशोक चौधरी भी शामिल हैं. इसके अलावा श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, जमा खान और मदन सहनी भी इस सूची में हैं. इस लिस्ट में लेसी सिंह नाम की एक महिला मंत्री भी शामिल है जो जेडीयू के लिए एक महत्वपूर्ण चेहरा बनेगी.