मुजफ्फरपुर में एक स्क्रैप डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. मृतक के परिवारजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया और उसे आग के हवाले कर दिया. हालात बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस का कहना है कि हत्या आपसी विवाद में हुई है.