चिराग पासवान ने बिहार में अपने चाचा पशुपति पारस को चुनावी सीटों में निल बत्ता सन्नाटा कर दिया है. उन्होंने अपने पिता की सीट को वापस रिक्लेम कर लिया है. चिराग की पार्टी को पांच सीटें मिली हैं, जबकि पशुपति पारस के लिए चुनावी मैदान में शून्यता है.